रविवार (1 जनवरी 2023) को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने हिंदू परिवारों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। फायरिंग में 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 10 लोगों के घायल होने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने हमला राजौरी के ऊपरी डांगरी गाँव में 50 मीटर के दायरे में स्थित 3 घरों में किया है। आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में, राजौरी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. महमूद ने कहा, “राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा चल रहा है। पुलिस व जिला प्रशासन के लोग हॉस्पिटल आए हैं।”
पुलिस का कहना है कि रविवार (1 जनवरी 2023) को देर शाम करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास आतंकियों ने गोलीबारी की। इसमें, एक महिला व एक बच्चे सहित एक हिन्दू परिवार के 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं, 3 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं। आतंकियों की तलाश जारी है।