अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ (Anjaw) जिले से पिछले ढाई महीने दो युवक लापता हैं। लापता युवकों का नाम बेतेलम टिकरो (33) और और बेइंग्सो मन्यु (31) बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। लापता युवकों में से एक के बड़े भाई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया, “हमें संदेह है कि उन्होंने भारतीय सीमा पार की और चीन ने उनका अपहरण कर लिया। हम केंद्र सरकार से उन्हें ढूँढने में मदद करने की अपील करते हैं।”
Anjaw, Arunachal Pradesh | 2 youths missing from India-China boundary for 2.5 months, case filed
— ANI (@ANI) November 7, 2022
“We’re doubting that they crossed the Indian boundary & were abducted by China. We appeal to the central govt to help trace them,” says the elder brother of one of the missing youths pic.twitter.com/btGeUNvXyI
दरअसल, अरुणाचल का अंजॉ क्षेत्र भारत-चीन सीमा से जुड़ा हुआ है। इस मामले पर भाजपा विधायक दासंगलू का कहना है कि दोनों युवक 20 अगस्त से लापता हैं। वो स्थानीय जंगल से वे जड़ी-बूटियाँ लेने गए थे। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने आगे कहा, “हमने इस मामले में पूर्वी अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गाओ, सीएम, डिप्टी सीएम और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है। प्रशासन और सेना द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।”
They’re missing since Aug 20. They went to get local medicine in the forest. FIR filed. We’ve spoken to Arunachal Pradesh’s East MP Tapir Gao, CM & Dy CM & Defence Minister Rajnath Singh. Rescue operations are being conducted by the administration & Army: BJP MLA Dasanglu Pul pic.twitter.com/SLZLfnEsLR
— ANI (@ANI) November 7, 2022
इससे पहले इस साल अगस्त में अंजॉ जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राईके कामसी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि दोनों युवक भारत-चीन बॉर्डर से जुड़े अंजॉ जिले के चगलगाम से 19 अगस्त को निकले थे। उनके परिवार के सदस्यों ने 9 अक्टूबर, 2022 को पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। कामसी ने कहा, “हमने सेना से संपर्क किया है। उन्हें ढूँढ निकालने के लिए हमारा बचाव अभियान जारी है।”
गौरलतब है कि इस साल जनवरी में चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के एक 17 वर्षीय किशोर को अगवा कर लिया था। बीजेपी सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। अगवा किए गए किशोर की पहचान मीरम तरोन (Miram Taron) के रूप में की गई थी। वह जीडो गाँव का रहने वाला बताया गया था।
2/2
— Tapir Gao (@TapirGao) January 19, 2022
His friend escaped from PLA and reported to the authorities.
All the agencies of Govt of India is requested to step up for his early release.@narendramodi @AmitShah @rajnathsingh @PemaKhanduBJP @ChownaMeinBJP @adgpi
सांसद ने बताया था कि तरोन को उसके दोस्त जॉनी यइयिंग (Johny Yaiying) के साथ चीन की सेना ने अगवा कर लिया था। लेकिन वह किसी तरह चीनी सेना के कब्जे से भागने में सफल रहा। इसके बाद तरोन के अपहरण की बात सामने आई थी। सांसद ने तरोन की फोटो भी शेयर की थी।