Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजAsiaNet के दफ्तर में घुसे SFI के 30 'गुंडे', गार्ड से भी धक्कामुक्की: BBC...

AsiaNet के दफ्तर में घुसे SFI के 30 ‘गुंडे’, गार्ड से भी धक्कामुक्की: BBC पर कार्रवाई को लेकर वामपंथियों ने मचाया था रोना-धोना

आरोपितों पर IPC की धारा 147, 143 और 149 के तहत कार्रवाई की गई है। फ़िलहाल अभी तक किसी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। इस घटना के विरोध में स्थानीय पत्रकारों ने विरोध जताया है और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

केरल के एर्नाकुलम में समाचार चैनल एशियानेट के ऑफिस पर हमला हुआ है। हमले का आरोप वामपंथी विचारधारा की SFI (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया) के कार्यकर्ताओं पर लगा है। इस हमले के दौरान कार्यालय में घुसे हमलावरों ने न सिर्फ सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों को धमकी दी बल्कि नारेबाजी भी की। हंगामे के दौरान न्यूज़ चैनल में कामकाज रुक गया था। घटना शुक्रवार (3 मार्च 2023) की है जिसमें पुलिस केस ने दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। कुछ आरोपितों में हिरासत में लिए जाने की सूचना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला एक यौन उत्पीड़न से जुडी खबर को ले कर था। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि घटना के दिन रात लगभग 8 बजे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी छात्र शाखा (SFI) के दर्जनों छात्र एशियानेट चैनल के एर्नाकुलम ऑफिस में घुस गए। जब गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तब आरोपितों ने नारेबाजी की। बाद में SFI के सभी छात्र सुरक्षाकर्मियों को धक्का दे कर घुस गए। आरोप है कि SFI कार्यकर्ताओं ने अंदर घुस कर मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की।

एशियानेट द्वारा पुलिस में सत्ताधारी माकपा की छात्र शाखा एसएफआई के लगभग 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। हालाँकि SFI ने अपनी करतूत को सही ठहराने की कोशिश की है। उनका आरोप है कि एशियानेट ने उत्तरी केरल के एक स्कूल में 10 से अधिक छात्राओं के कथित यौन उत्पीड़न के बारे में एक नाबालिग लड़की का उपयोग करके कथित रूप से फर्जी खबर चलाई थी। SFI कार्यकर्ताओं के मुताबिक इस समाचार के विरोध में उन्होंने मीडिया हाउस के कोच्चि कार्यालय तक मार्च का आयोजन किया था।

आरोपितों पर IPC की धारा 147, 143 और 149 के तहत कार्रवाई की गई है। फ़िलहाल अभी तक किसी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। इस घटना के विरोध में स्थानीय पत्रकारों ने विरोध जताया है और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भारत में BBC पर हुई कार्रवाई के दौरान वामपंथियों ने हंगामा किया था। तब उन्होंने इस पत्रकारिता पर हमला बताया था। इस बार खुद उन्ही वामपंथियों पर ही एक नेशनल चैनल पर हमले का आरोप लगा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -