संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बड़ा कदम उठाते हुए भारत से आयात किए गए गेहूँ और गेहूँ के आटे को दूसरे देशों को निर्यात करने से मना कर दिया है। वहाँ के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने गेंहूँ के वैश्विक व्यापार प्रवाह का हवाला देते हुए अगले 4 महीने के लिए इस निर्यात पर बैन लगा दिया है।
उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा गेंहूँ उत्पादक देश है। दुबई के कदम को लेकर रॉयटर्स ने एक न्यूज पब्लिश की, जिसे वामपंथी एजेंडा चलाने वाले चैनल NDTV ने ट्वीट किया। फिर क्या था न्यूज को जाने बिना ही कथित लिबरल्स, वामपंथी और इस्लामवादी मोदी सरकार को कोसने में लग गए। किसी ने भी ये आयात और निर्यात में अंतर समझने की कोशिश नहीं की। एनडीटीवी ने ट्वीट किया, “ब्रेकिंग: यूएई भारतीय गेहूँ के निर्यात को चार महीने के लिए बंद करेगा।”
🔴 #BREAKING | UAE to suspend exports of Indian wheat for four months: State news agency WAM
— NDTV (@ndtv) June 15, 2022
(Reuters)
इसके बाद शुरू होती है लिबरल वामपंथियों की अंधी दौड़। इसी क्रम में मिस्टर खान ना में ट्विटर यूजर ने श्रीलंका संकट की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में भारत की हालत श्रीलंका के जैसी होने वाली है।
In few days india is going to be like sri Lanka
— Mr.Khan (@Salmank004) June 15, 2022
इस पर पलटवार करते हुए सीमा गुप्ता नाम की यूजर ने कमेंट किया कि बेवकूफ धर्म को निर्यात और आयात के बीच अंतर नहीं समझ आता।
Bewakoof religion does not understand the difference between Export and Import 😂
— Seema Gupta (@SeemaGupta098) June 15, 2022
इसी रेस में शामिल होते हुए जसप्रीत सिंह नाम के एक अन्य यूजर ने ट्वीट को समझे बिना कहा, “लगता है कि हमारे विदेशी संबंधों का सत्यानाश करके मानेंगे।”
Hamare foriegn relations kaa satyanaas krke maanenge lagta h
— Japneet Singh (@Japneet54230667) June 15, 2022
@AffuRida नाम की एक यूजर ने भी इसी अंधी दौड़ में शामिल होते हुए कहा कि जिस दिन अरब भारत को तेल और गैस की आपूर्ति करना बंद कर देगा तो पूरा देश एक महीने के लिए रुक जाएगा।
यहीं नहीं, कथित लिबरल एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी न्यूज को समझे बिना ही झूठ फैलाने में लग गई। एक्ट्रेस ने लिखा, “नफरत के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रभावों का स्वागत है।”
ऋचा चड्ढा के आईक्यू पर सवाल उठाते हुए फर्रागो अब्दुल्ला ने कहा कि आईक्यू के इस स्तर पर तो एक्ट्रेस राहुल गाँधी की प्रतियोगी बन सकती हैं।
This is the level IQ of @RichaChadha and she can become a great competitor to RaGa
— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) June 15, 2022
News : UAE has suspended the “re-export” of Indian wheat and that means UAE won’t export Indian wheat to different countries for next 4 months. pic.twitter.com/6k7VfCMf4s
एनडीटीवी के ट्वीट को समझे बिना हरनीत सिंह नाम की यूजर ने सरकार पर तंज कसने की कोशिश करते हुए कहा कि हम वहाँ बुलडोजर कब भेज रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पूरी दुनिया में गेंहू की माँग में बढ़ोतरी हुई है। इसी क्रम में भारत ने 14 मई को गेहूँ के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालाँकि, पहले से जारी साख पत्र (एलसी) द्वारा समर्थित और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग करने वाले देशों को इससे छूट दी गई है। यूएई सरकार के आदेश के मुताबिक, 13 मई से पहले यूएई में लाए गए भारतीय गेहूँ का निर्यात या पुन: निर्यात करने की इच्छा रखने वाली कंपनियों को पहले अर्थव्यवस्था मंत्रालय को आवेदन करना होगा।