विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सत्ता बरकरार रखी। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 255 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं गोवा में 20, मणिपुर में 32 और उत्तराखंड में 47 सीटों पर जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी की इस जीत के बाद इस्लामी कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर दलितों को बुरा-भला कह रहे हैं, गालियाँ दे रहे हैं।
ट्विटर आईडी @tamashbeen_ ने दलितों को निशाने पर लेते हुए कहा, “दलितों ने सामाजिक न्याय आधारित जाति के दावे से खुद को हिंदुत्व आधारित दलित राजनीति की ओर स्थानांतरित कर लिया है। यह भाजपा के लिए सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली चुनावी फायदा है।”
ट्विटर आईडी @MogalAadil ने लिखा, “दलितों का सही है, संवैधानिक संरक्षण और आरक्षित शिक्षा के कारण वे मुस्लिमों पर अपने सामाजिक विशेषाधिकार से अनभिज्ञ हैं और ‘हिंदू राष्ट्र’ के लिए मतदान कर रहे हैं।”
इस ट्वीट के बाद शुक्रवार (11 मार्च 2022) को एक और ट्वीट किया। इसमें उसने लिखा, “कुछ अंडर कास्ट एलीट महिला मुझ पर भड़क रही है क्योंकि मैंने कहा था कि दलित और महिलाओं ने बीजेपी को यूपी में जीत के लिए वोट दिया था। क्यों मुस्लिमों को दोष करने का मौका नहीं मिल रहा है इसलिए गुस्सा आ रहा है? सच तो यह है कि कोविड, प्रवासी संकट, बेरोजगारी, बलात्कार के बाद भी बीजेपी को वोट मिला।”
ड्रंक जर्नलिस्ट नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “सिद्दीकी कप्पन एक दलित लड़की के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या की रिपोर्ट करने के लिए हाथरस जा रहा था। आज भी वह पिछले 1.5 साल से जेल में है। जबकि हाथरस ने बीजेपी को चुनकर वोट किया है।”
@shalluchandla ने ट्विटर पर लिखा, सबसे बड़ा मिथक भारत के दलित हैं। वे अंदर से सबसे ज्यादा सांप्रदायिक हैं। यूपी में उन्होंने भाजपा को वोट दिया और पंजाब में उन्होंने AAP को वोट दिया जो RSS का प्रोडक्ट है।
Wah agar dalit congress ko vote kare tho sab thik lekin koi aur party ko kare tho dalit bura. Itni chatukarita aati kahaan se hai bhai, dalit bhi insan hai aur wah bhi acha jeevan jeena chahta hai jo Cong 70 sal me unko ek vote bank hi samajti rahi unka shoshan kiya, ab nahi
— Jagdish Patel (@Jagdish40486717) March 10, 2022
जगदीश पटेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “वाह, अगर दलित कॉन्ग्रेस को वोट करे तो सब ठीक, लेकिन कोई और पार्टी को करे तो दलित बुरा। इतनी चाटुकारिता आती कहाँ से है भाई, दलित भी इंसान हैं और वह भी अच्छा जीवन जीना चाहता है जो कॉन्ग्रेस 70 साल में उनको एक वोट बैंक ही समझती रही, उनका शोषण किया, अब नहीं।”
Congressis on my Timeline are abusing Dalits in the most sickest words possible just because they voted for BJP & UP.
— Roshan Rai (@ItsRoshanRai) March 11, 2022
Suno Pappu ke tatto,
tumhaare baap ka gulaam nahi hai Dalit, jaha man karega waha vote daalega apna fayeda dekhega, 10 Janpath ka nahi.
दलित को टारगेट करने को लेकर रौशन राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी टाइमलाइन पर कॉन्ग्रेसी दलितों को भद्दे शब्दों में गाली दे रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने बीजेपी और यूपी को वोट दिया था। सुनो पप्पू के ट्टू, तुम्हारे बाप का गुलाम नहीं है दलित, जहाँ मन करेगा वहाँ वोट डालेगा अपना फायदा देखेगा, 10 जनपथ का नहीं।”