सोशल मीडिया पर चल रहे ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के बॉयकॉट के बीच ये दावा सामने आया है कि इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बहुत तेजी से हो रही है। खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म की हजारों टिकटें बिक गई हैं और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। हालाँकि सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने इस फिल्म को बॉयकॉट करने का बीड़ा उठाया है उनका दावा है कि ये प्रीबुकिंग के दावे फर्जी हैं।
मीडिया में प्रीबुकिंग को लेकर दावा
ब्रह्मास्त्र, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हुई फिल्म है। इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। इस फिल्म को लेकर कई मीडिया हाउस दावा कर रहे हैं कि बायकॉट के बाद भी इसकी एडवांस बुकिंग उम्मीद से कहीं बेहतर हो रही है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र के करीब 50000 टिकट एडवांस बुकिंग के दौरान ही बिक चुके हैं।
यही नहीं, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को ब्लॉकबस्टर बताते हुए इस बात का दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 1.88 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। इन तमाम बातों के साथ इस बात का भी प्रचार किया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग बॉलीवुड के लिए बड़ी राहत है और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है।
प्रीबुकिंग केवल प्रमोशनल स्टंट: बॉयकॉट करने वालों का दावा
हालाँकि, इस बारे में सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मीडिया में ब्रह्मास्त्र को लेकर आ रहीं खबरें सिर्फ प्रमोशनल स्टंट है। साथ ही, अपने-अपने क्षेत्र के सिनेमाघरों के बुकिंग स्टेटस शेयर भी कर रहे हैं। इन बुकिंग स्टेटस को देखने से यह पता चलता है कि ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग के लिए जिस तरह से मीडिया में दिखाया जा रहा है उससे ठीक उलट बुकिंग तो हो ही नहीं रही हैं। यानी कि, ब्रह्मास्त्र (#BoycottBrahmastra) पर भी बायकॉट का असर नजर आ रहा है।
There is this pathetic advance booking for laser show #Brahmastra
— Kartik Aryan (@KARTlKAryan) September 4, 2022
All figures are fake and inflated.
One of the examples is at Gurgaon ..
Right now book my show data pic.twitter.com/ANnHaD20oO
Almost ZERO advance booking for #Brahmastra in the city of #Pune , Check yourself on the book my show . Paid promotions from film critics not working out . #BoycottBrahmastra is real. Another disaster at box office soon. #BoycottbollywoodCompletely https://t.co/DMs7d3bCnT
— Shiv Bhakt (@BackBhakt) September 4, 2022
Brahmastra advance booking.. Only 3 pic.twitter.com/rM3hmFJRjQ
— Ashish Mishra (@AshishM61821568) September 4, 2022
This will be the fate when #brahmastra releases empty theatres , no matter how much fake advance booking they do on day 1 😂🤣😂🤣 #BoycottBramhastraMovie pic.twitter.com/Bef4Cn8Do6
— #BoycottBramhastra (@Akash_ARC8) September 3, 2022
This is the advance booking situation of #Brahmastra on very first weekend.
— खोटा_सिक्का™ 💦 (@Gk_India33) September 4, 2022
It’s nothing but hype and hoopla created by hired media of nepotistic #Bollywood gang.
So, anyway I am waiting It’s release on OTT. pic.twitter.com/gLbXvzALMu
Advance Booking status of #Brahmastra
— विशाल तायवाड़े 🚩 (@VishalTaywade7) September 3, 2022
In Nagpur 😆👌 pic.twitter.com/wumMJPeTn4
Maker of Brahmastra Showing Fake advance bookings. Look at same Booking For Different Show. 😂there is no real Audience. #BoycottBramhastra #BoycottbollywoodCompletely #BoycottBrahamstra #BoycottBollywood #BoycottbollywoodForever #BoycottVikramVedha pic.twitter.com/bou6OqTWA5
— DIVY GOHEL (@GohelDivy) September 4, 2022
गौरतलब है कि 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट बड़े जोरों-शोरों से किया जा रहा है। इसके लिए, तमाम सोशल साइट्स पर #Boycott Brahmastra ट्रेंड चलाया जा रहा है। ब्रह्मास्त्र के बायकॉट का सबसे बड़ा कारण रणबीर कपूर हैं। रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बीफ के बड़े शौकीन हैं। इसके अलावा इस फिल्म को लेकर ये खबर भी सामने आई थी कि पहले इस फिल्म का नाम ड्रैगन था, जिसे बाद में बदलते हुए ब्रह्मास्त्र किया गया है। साथ ही, रणबीर कपूर ‘शिव’ का नहीं बल्कि जलाल अल-दीन मुहम्मद रूमी का रोल निभाने वाले थे।