Monday, June 16, 2025
Homeसोशल ट्रेंड'ब्रह्मास्त्र की बिकीं 50000 टिकटें, रिलीज से पहले ₹1.88 करोड़ की कमाई' : मीडिया...

‘ब्रह्मास्त्र की बिकीं 50000 टिकटें, रिलीज से पहले ₹1.88 करोड़ की कमाई’ : मीडिया ने फिल्म की प्री-बुकिंग के नाम पर फैलाया झूठ, नेटिजन्स ने खोली पोल

ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म एडवांस बुकिंग में काफी पैसा कमा रही है। हालाँकि सच क्या है इसे नेटीजन्स स्क्रीनशॉट के साथ शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि ये सब प्रमोशनल स्टंट हैं।

सोशल मीडिया पर चल रहे ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के बॉयकॉट के बीच ये दावा सामने आया है कि इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बहुत तेजी से हो रही है। खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म की हजारों टिकटें बिक गई हैं और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। हालाँकि सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने इस फिल्म को बॉयकॉट करने का बीड़ा उठाया है उनका दावा है कि ये प्रीबुकिंग के दावे फर्जी हैं।

मीडिया में प्रीबुकिंग को लेकर दावा

ब्रह्मास्त्र, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हुई फिल्म है। इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। इस फिल्म को लेकर कई मीडिया हाउस दावा कर रहे हैं कि बायकॉट के बाद भी इसकी एडवांस बुकिंग उम्मीद से कहीं बेहतर हो रही है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र के करीब 50000 टिकट एडवांस बुकिंग के दौरान ही बिक चुके हैं।

यही नहीं, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को ब्लॉकबस्टर बताते हुए इस बात का दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 1.88 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। इन तमाम बातों के साथ इस बात का भी प्रचार किया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग बॉलीवुड के लिए बड़ी राहत है और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है।

प्रीबुकिंग केवल प्रमोशनल स्टंट: बॉयकॉट करने वालों का दावा

हालाँकि, इस बारे में सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मीडिया में ब्रह्मास्त्र को लेकर आ रहीं खबरें सिर्फ प्रमोशनल स्टंट है। साथ ही, अपने-अपने क्षेत्र के सिनेमाघरों के बुकिंग स्टेटस शेयर भी कर रहे हैं। इन बुकिंग स्टेटस को देखने से यह पता चलता है कि ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग के लिए जिस तरह से मीडिया में दिखाया जा रहा है उससे ठीक उलट बुकिंग तो हो ही नहीं रही हैं। यानी कि, ब्रह्मास्त्र (#BoycottBrahmastra) पर भी बायकॉट का असर नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट बड़े जोरों-शोरों से किया जा रहा है। इसके लिए, तमाम सोशल साइट्स पर #Boycott Brahmastra ट्रेंड चलाया जा रहा है। ब्रह्मास्त्र के बायकॉट का सबसे बड़ा कारण रणबीर कपूर हैं। रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बीफ के बड़े शौकीन हैं। इसके अलावा इस फिल्म को लेकर ये खबर भी सामने आई थी कि पहले इस फिल्म का नाम ड्रैगन था, जिसे बाद में बदलते हुए ब्रह्मास्त्र किया गया है। साथ ही, रणबीर कपूर ‘शिव’ का नहीं बल्कि जलाल अल-दीन मुहम्मद रूमी का रोल निभाने वाले थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -