Wednesday, March 26, 2025
Homeसोशल ट्रेंड'निर्मला ताई ने ये अच्छा नहीं किया, अब सुनार की दुकान पर मिलेगी सिगरेट':...

‘निर्मला ताई ने ये अच्छा नहीं किया, अब सुनार की दुकान पर मिलेगी सिगरेट’: बजट के बाद सोशल मीडिया पर ‘रो रहे’ लोग, आई मजेदार मीम्स की बाढ़

हरीश शेहरावत नाम के एक यूजर ने महाभारत सीरियल के भीष्म पितामह की तस्वीर शेयर की जिसपर लिखा था, कि मैंने तो लगता है घायल होने के लिए ही जन्म लिया है।

केंद्र सरकार की तरफ से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया जा चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 1 घंटे 25 मिनट का बजट भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ चीजों को सस्ता किया है तो कुछ सामान महँगे करने का ऐलान किया। इस दौरान सिगरेट पर ‘राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (National calamity contingent duty)’ में 16 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। इसका मतलब है कि सिगरेट महँगी हो जाएगी।

सिगरेट महँगी होने की खबर जैसे ही नेटिजन्स को लगी सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और पोस्ट शेयर किए जाने लगे। देखते ही देखते ट्विटर पर #Cigarettes ट्रेंड करने लगा। ‘फिलासफर’ नाम के अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया कि निर्मला ताई ये अच्छा नहीं किया।

प्रखर शर्मा नाम के यूजर ने बॉलीवुड की फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ का एक दृश्य पोस्ट किया। इस तस्वीर पर लिखा था, “गोल्ड फ्लैक तो बेटा कुछ दिनों में इतनी-इतनी थाली में सोनार की दुकान पर बिकेगी।”

हरीश शेहरावत नाम के एक यूजर ने महाभारत सीरियल के भीष्म पितामह की तस्वीर शेयर की जिसपर लिखा था, कि मैंने तो लगता है घायल होने के लिए ही जन्म लिया है।

शुभम जैन नाम के यूजर ने भी बॉलीवुड की फिल्म वेलकम का एक दृश्य शेयर करते हुए लिखा, “सिगरेट की कीमतों में उछाल सिगरेट पीने वाले इस वक्त”- उन्होंने जो तस्वीर शेयर की थी उसपर लिखा था, “सह लेंगे थोड़ा सा।”

एक यूजर ने तस्वीर शेयर की जिसपर लिखा था, “का करे, साला जिए की नहीं जिए।”

विट्टी डॉक नाम के यूजर ने भी दुखी स्मोकर्स की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “कीमत बढ़ने के बाद स्मोकर्स।”

कुछ नेटिजन्स को सिगरेट का महँगा होना अच्छा भी लगा। नील जैन नाम के यूजर ने फैसले की तारीफ करते हुए लिखा कि मुझे लगता है बजट 2023 के सबसे अच्छे निर्णयों में से एक सिगरेट की कीमतों में उछाल का फैसला है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुझे हरामखोर कहा, कोर्ट खुलने से पहले मेरा घर तोड़ दिया: कुणाल कामरा के ‘हमदर्द’ हंसल मेहता को कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब,...

कंगना रनौत ने कहा है कि उद्धव सरकार के दौरान उनके दफ्तर पर अवैध रूप से कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब कामरा पर हो रही कार्रवाई कानूनन रूप से ठीक है।

JNU वाली बकलोली बंद करो कन्हैया कुमार! सड़कों से पानी की नहीं होती चोरी, आता है विकास: अपने मालिक (राहुल गाँधी) से पूछो उसके...

एक समय था कि मजदूरों को पूंजीपतियों और विकास के विरुद्ध भड़का कर कम्युनिस्ट नेतागिरी चमकाया करते थे। अब वह दौर नहीं रहा। कन्हैया की इस राजनीति को बिहार नहीं स्वीकार करने वाला है।
- विज्ञापन -