भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद, मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दावा किया था कि यह गुजरात के नागरिकों के चेहरे पर एक तमाचा है, क्योंकि भूपेंद्र पटेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स नहीं थे। अब ऐसा लगता है कि उनका ये पैंतरा उन पर ही भारी पड़ गया और ये तमाचा कॉन्ग्रेस को ही जा लगा।
दरअसल पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के ट्विटर पर 2,107 फॉलोवर्स हैं। पिछले दिनों भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री चुने जाने पर मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “पूरे देश में 14000 लोगों की पसंद भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। यह नरेंद्र मोदी की तरफ से गुजरात की जनता के मुँह पर करारा तमाचा है।”
— Krishna (@Atheist_Krishna) September 19, 2021
अब सोशल मीडिया यूजर्स कॉन्ग्रेस के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उनकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी के ट्वीटर पर महज 2,017 फॉलोवर्स हैं। हालाँकि, मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम की घोषणा के बाद फॉलोवर्स की संख्या बढ़ रही है।
क्यों भाई @INCMP आ गया स्वाद???
— Vicky (@Vicks_2006) September 19, 2021
एक यूजर ने लिखा, “क्यों भाई मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस आ गया स्वाद???”
Bnne se phe 1000 hi the 1000 abhibdhe
— ॐ Engineer Pranav Vyas (@IntrepidVyas) September 19, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बनने से पहले 1000 ही थे, 1000 तो अभी बढ़े।”
By the same @INCMP logic पूरे देश में 20000 लोगों की पसंद पंजाब पर थोप दिया गया। यह तो पंजाबियों के मुंह पर जोरदार लात मारा नकली गांधियों ने।
— संवाद विहार (@esamvadvihar) September 19, 2021
संवाद विहार नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कॉन्ग्रेस मध्य प्रदेश के लॉजिक के हिसाब से पूरे देश में 2000 लोगों की पसंद पंजाब पर थोप दिया गया। यह तो पंजाबियों के मुँह पर जोरदार लात मारा नकली गाँधियों ने।”
😃😃😃😃चन्नी तो चवन्नी निकला, इसका तो account भी व्हेरिफाय नही अब कैसा @INCMP
— Sandip Jaiswal™ (@sandipswaraj1) September 19, 2021
संदीप जयसवाल ने लिखा, “चन्नी तो चवन्नी निकला, इसका तो अकाउंट भी वेरिफाई नहीं है। अब कैसा लगा मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस।”
कांग्रेस का कर्म इतनी जल्दी लौट कर आ जाता है अब तो
— Ravi Sharma (@RaviSha77776155) September 19, 2021
चित्रगुप्तजी कांग्रेस का बहीखाता पकड़ के बैठे रहते है
😀
रवि शर्मा ने लिखा, “कॉन्ग्रेस का कर्म इतनी जल्दी लौट कर आ जाता है। अब तो चित्रगुप्तजी कॉन्ग्रेस का बही-खाता पकड़ के बैठे रहते हैं।”
@INCIndia वालो खुद का जूता खुद के मुहँ पर मार लो दो चार । अगर शर्म बची हो तो ।
— रोहित झा (@kumarRohit1457) September 19, 2021
रोहित झा ने लिखा, “कॉन्ग्रेस वालो खुद का जूता खुद के मुँह पर मार लो दो चार। अगर शर्म बची हो तो।”
Channi ke toh chawani bhar followers hai ,MP Congress ka tweet aata he hoga 😜
— Udit Choudhary (@uditpanwarr) September 19, 2021
उदित चौधरी ने लिखा, “चन्नी के तो चवन्नी भर फॉलोवर्स हैं। एमपी कॉन्ग्रेस का ट्वीट आता ही होगा।”
Yaha b @INCIndia ki aukat @BJP4India se kam hi hai 🤣🤣
— Aman Srivastav (@amansrivastav05) September 19, 2021
वहीं अमन श्रीवास्तव ने कमेंट करते हुए लिखा, “यहाँ भी कॉन्ग्रेस की औकात बीजेपी से कम ही है।”
गौरतलब है कि पजाब कॉन्ग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने जानकारी दी कि चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य में कॉन्ग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। इसी के साथ ये साफ़ हो गया कि वो पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे। कॉन्ग्रेस पार्टी ने इस बार भी एक सिख चेहरे को आगे किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले चन्नी पंजाब सरकार में तकनीकी शिक्षा व इंडस्ट्री ट्रेनिंग मामलों के मंत्री थे।