सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक युवा जोड़ा एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। साथ ही अन्य लोग भी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मुंबई के डोंबिवली रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के आरपीएफ मुंबई डिवीजन ने इसे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद देते हुए ‘आवश्यक कार्रवाई’ की बात कही। इसके बाद कुछ नेटिजन्स इस ओर ध्यान दिलाया कि यह वीडियो पुराना है। इसे बाद RPF ने दोबारा से ट्वीट कर वीडियो के साल 2022 के होने की पुष्टि की।
Thanks for information. Matter has been forwarded to concern officers to take necessary action.
— RPF Mumbai Division (@RPFCRBB) March 21, 2023
हँसना जरूरी है नाम के ट्विटर हैंडल ने मंगलवार (21 मार्च 2023) को यह वीडियो शेयर किया। साथ ही लिखा, “और कितना विकास चाहिए? मुंबई डोंबिवली रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 5।” इसके कुछ देर बाद ही आरपीएफ मुंबई डिवीजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “जानकारी के लिए धन्यवाद। आवश्यक कार्रवाई के लिए मामला संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।”
Whyte Knight नाम के एक यूजर ने लिखा कि और अब रेलवे इसकी जाँच करने जा रहा है। इस पर DrPyaricetamoI नाम की यूजर ने कहा कि जाहिर तौर पर यह 2 साल पुराना वीडियो है। रेलवे के पास इसकी जाँच के लिए काफी समय है।
And Railway is going to investigate this!!!!! OMFG https://t.co/A5smTV24ec
— Whyte Knight (@whyteknight07) March 22, 2023
इसके बाद Whyte Knight ने लिखा, “परफेक्ट…। हमारे टैक्स का पैसा 2 साल पहले हुए एक किस की जाँच में जा रहा है।”
Perfect…. Our tax money going into investigation of a kiss that took place 2 years ago 🤦♂️
— Whyte Knight (@whyteknight07) March 22, 2023
बम बम ठाकुर नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, “आप सार्वजनिक स्थल पर अपनी प्रेमिका/ पत्नी को किस करते हैं, तो यह आईपीसी की धारा 294 के तहत दंडनीय है। यह घटना मुंबई के डोंबिवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की है। मुंबई पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई करे।”
आप सार्वजनिक स्थल पर अपनी प्रेमिका/ पत्नी को किस करते है, तो आईपीसी की धारा 294 के तहत दंडनीय है।
— बम बम ठाकुर (@BambamThakur_HS) March 22, 2023
यह घटना मुंबई के डोंबिवली स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 का है @MumbaiPolice मामला का संज्ञान लेकर और कानूनी कार्यवाही करें 🙏 pic.twitter.com/g38hzcPX2L
वीडियो पुराना होने की तरफ ध्यान दिलाए जाने के बाद आरपीएफ मुंबई डिवीजन ने ट्वीट कर बताया, “उक्त वीडियो का अवलोकन किया गया। उक्त वीडियो एक वर्ष पुराना 2022 का है। उस समय GRP द्वारा मामला पंजीकृत किया गया था एवं सभी स्टॉफ, अधिकारियों को भी इससे अवगत कराते हुए ऐसी गतिविधि पाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।”
श्रीमानजी
— RPF Mumbai Division (@RPFCRBB) March 21, 2023
उक्त वीडियो का अवलोकन किया उक्त वीडियो एक वर्ष पुराना 2022 का है जिस सम्बन्ध में उस समय GRP द्वारा मामला पंजीकृत किया गया था एवं सभी स्टॉफ, अधिकारीयों को भी अवगत कराया गया की इस प्रकार की कोई गतिविधि पाए जाने पर कार्यवाही की जाये l
सूचनार्थ प्रेषित है l
मिड डे ने भी 10 मार्च 2022 को इस घटना को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें डोंबिवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई घटना के बारे में रेलवे कैंटीन में काम करने वाले शैलेश के हवाले से कहा गया है, “यात्री इस कपल पर काफी गुस्सा हुए थे। दो यात्रियों ने सार्वजनिक स्थान पर किस करने पर आपत्ति भी जताई थी।” इसके अलावा संतोष साल्वी नाम के एक यात्री ने कहा था, “आज की पीढ़ी को क्या कहें? उनमें शर्म नाम की कोई चीज नहीं है। सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकतों को देखकर दूसरे लोग शर्मिंदा होते हैं, लेकिन उन्हें मजा आता है। माता-पिता अपने बच्चों के बारे में सपने में भी ऐसा नहीं सोच सकते हैं।”
वहीं, डोंबिवली सरकारी रेलवे पुलिस अधिकारी अनिल शेलके ने उस समय बताया था, “हमने भी इस वीडियो को देखा। सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत करना गलत है। हमने असंज्ञेय अपराध दर्ज किया है और सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ जाँच कर रहे हैं। हमें कोई फुटेज नहीं मिल सका, क्योंकि जहाँ घटना हुई वहाँ कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था।”