Saturday, November 16, 2024
Homeसोशल ट्रेंडमुंबई में रेलवे प्लेटफॉर्म पर लड़का-लड़की के चुम्मा चाटी का वीडियो वायरल, RPF ने...

मुंबई में रेलवे प्लेटफॉर्म पर लड़का-लड़की के चुम्मा चाटी का वीडियो वायरल, RPF ने ‘आवश्यक कार्रवाई’ के बाद बताया साल भर पुराना है मामला

"उक्त वीडियो का अवलोकन किया गया। उक्त वीडियो एक वर्ष पुराना 2022 का है। उस समय GRP द्वारा मामला पंजीकृत किया गया था एवं सभी स्टॉफ, अधिकारियों को भी इससे अवगत कराते हुए ऐसी गतिविधि पाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।"

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक युवा जोड़ा एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। साथ ही अन्य लोग भी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मुंबई के डोंबिवली रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के आरपीएफ मुंबई डिवीजन ने इसे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद देते हुए ‘आवश्यक कार्रवाई’ की बात कही। इसके बाद कुछ नेटिजन्स इस ओर ध्यान दिलाया कि यह वीडियो पुराना है। इसे बाद RPF ने दोबारा से ट्वीट कर वीडियो के साल 2022 के होने की पुष्टि की।

हँसना जरूरी है नाम के ट्विटर हैंडल ने मंगलवार (21 मार्च 2023) को यह वीडियो शेयर किया। साथ ही लिखा, “और कितना विकास चाहिए? मुंबई डोंबिवली रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 5।” इसके कुछ देर बाद ही आरपीएफ मुंबई डिवीजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “जानकारी के लिए धन्यवाद। आवश्यक कार्रवाई के लिए मामला संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।”

Whyte Knight नाम के एक यूजर ने लिखा कि और अब रेलवे इसकी जाँच करने जा रहा है। इस पर DrPyaricetamoI नाम की यूजर ने कहा कि जाहिर तौर पर यह 2 साल पुराना वीडियो है। रेलवे के पास इसकी जाँच के लिए काफी समय है।

इसके बाद Whyte Knight ने लिखा, “परफेक्ट…। हमारे टैक्स का पैसा 2 साल पहले हुए एक किस की जाँच में जा रहा है।”

बम बम ठाकुर नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, “आप सार्वजनिक स्थल पर अपनी प्रेमिका/ पत्नी को किस करते हैं, तो यह आईपीसी की धारा 294 के तहत दंडनीय है। यह घटना मुंबई के डोंबिवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की है। मुंबई पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई करे।”

वीडियो पुराना होने की तरफ ध्यान दिलाए जाने के बाद आरपीएफ मुंबई डिवीजन ने ट्वीट कर बताया, “उक्त वीडियो का अवलोकन किया गया। उक्त वीडियो एक वर्ष पुराना 2022 का है। उस समय GRP द्वारा मामला पंजीकृत किया गया था एवं सभी स्टॉफ, अधिकारियों को भी इससे अवगत कराते हुए ऐसी गतिविधि पाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।”

मिड डे ने भी 10 मार्च 2022 को इस घटना को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें डोंबिवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई घटना के बारे में रेलवे कैंटीन में काम करने वाले शैलेश के हवाले से कहा गया है, “यात्री इस कपल पर काफी गुस्सा हुए थे। दो यात्रियों ने सार्वजनिक स्थान पर किस करने पर आपत्ति भी जताई थी।” इसके अलावा संतोष साल्वी नाम के एक यात्री ने कहा था, “आज की पीढ़ी को क्या कहें? उनमें शर्म नाम की कोई चीज नहीं है। सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकतों को देखकर दूसरे लोग शर्मिंदा होते हैं, लेकिन उन्हें मजा आता है। माता-पिता अपने बच्चों के बारे में सपने में भी ऐसा नहीं सोच सकते हैं।”

वहीं, डोंबिवली सरकारी रेलवे पुलिस अधिकारी अनिल शेलके ने उस समय बताया था, “हमने भी इस वीडियो को देखा। सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत करना गलत है। हमने असंज्ञेय अपराध दर्ज किया है और सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ जाँच कर रहे हैं। हमें कोई फुटेज नहीं मिल सका, क्योंकि जहाँ घटना हुई वहाँ कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छत्तीसगढ़ में ‘सरकारी चावल’ से चल रहा ईसाई मिशनरियों का मतांतरण कारोबार, ₹100 करोड़ तक कर रहे हैं सालाना उगाही: सरकार सख्त

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित जशपुर जिला है, जहाँ ईसाई आबादी तेजी से बढ़ रही है। जशपुर में 2011 में ईसाई आबादी 1.89 लाख यानी कि कुल 22.5% आबादी ने स्वयं को ईसाई बताया था।

ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे ऊँचा श्रीराम मंदिर, कैंपस में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी: PM मोदी कर सकते हैं...

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बन रहे भगवान राम के मंदिर में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी मौजूद हैं। यह विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -