Saturday, June 29, 2024
Homeसोशल ट्रेंडमाँ-बहन की गाली दे रहा था युवक, एल्विश यादव ने बीच रेस्टोरेंट में थप्पड़...

माँ-बहन की गाली दे रहा था युवक, एल्विश यादव ने बीच रेस्टोरेंट में थप्पड़ मारा: Video वायरल होने पर बोले- मैंने कुछ गलत नहीं किया

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एल्विश यादव एक रेस्टोरेंट में है, जहाँ वह गुस्से में एक आदमी को थप्पड़ जड़ते हैं।

सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनपर इल्जाम लगा है रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति को झापड़ मारने का। वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एल्विश यादव एक रेस्टोरेंट में हैं, जहाँ उनके आसपास पुलिस भी है। तभी, वो गुस्से में एक आदमी की सीट पर जाते हैं और फिर उसे थप्पड़ जड़ देते हैं। इसके बाद उन्हें उनके आसपास मौजूद लोग रोकने का प्रयास करते हैं। लेकिन एल्विश शांत नहीं होते। टेबल पर बैठा शख्स दोबारा एल्विश को कुछ कहता है और वह फिर उसे पकड़ने आगे बढ़ते है। इसके बाद उनकी टीम उन्हें समझा बुझाकर वहाँ से ले जाती है।

सोशल मीडिया पर दावा हो रहा है कि रेस्टोरेंट में एल्विश यादव ने जिस व्यक्ति को झापड़ मारा है उसने एल्विश की माँ/परिवार के बारे में अपशब्द कहे थे। एल्विश से यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने आपा खोते हुए जाकर उसे थप्पड़ मार दिया। घटना को पास में ही बैठे किसी शख्स ने रिकॉर्ड किया। एल्विश के हेटर्स का जहाँ ये कहना है कि ये काम उन्होंने नशे में किया होगा। वहीं उनके फैंस का कहना है कि अगर कोई आपके परिवार को गाली देता है तो इस तरह की प्रतिक्रिया देनी जरूरी होती है। वरना उसकी हिम्मत और भी बढ़ती है। फैंस के हिसाब से एल्विश ने कुछ गलत नहीं किया है।

वहीं एल्विश ने इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद कहा- “मुझे न लड़ाई करने का शौक है, न हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से मतलब रखता हूँ। फोटो खिंचवाने की बात है तो हम सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं। लेकिन पीछे से जब कोई कमेंट पास करता है, माँ-बहन की गालियाँ देता है, तो हम उसको नहीं छोड़ते। वीडियो में तुम्हें दिख रहा होगा कि पुलिस भी पीछे चल रही है, तो ऐसा कुछ नहीं है कि मैंने गलत किया। उसने मेरे ऊपर पर्सनल कमेंट किया था तो मैंने पर्सनली जाकर उसे थप्पड़ मार दिया। मुझे इस बात का कोई गम नहीं है। उसने मुझे गाली दी तो मैंने उसे पीट दिया। मैं ऐसा ही हूँ।”

बता दें कि एल्विश यादव हमेशा से उन इन्फ्लुएंसरों में से रहे हैं जिनसे जुड़ी खबरें मीडिया में आती रहती हैं। एक बार एल्विश यादव पर गमला चोरी का इल्जाम लगाकर उन्हें फँसाने का प्रयास हुआ था। इसके बाद वो बिग बॉस विनर बनकर सुर्खियों में आए, फिर उनपर रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लग गया और अब इस तरह ओपन रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारने के कारण वो फिर सुर्खियों में हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेपर लीक मामले के बाद UGC-NET 2024 परीक्षा की नई तिथि जारी: डार्क वेब पर मिले थे प्रश्न पत्र, शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर...

पेपर लीक के बाद NTA ने UGC-NET 2024 परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की है। अब इसे 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा।

NEET पेपर लीक केस में CBI ने एहसानुल हक़ और इम्तियाज को दबोचा, इसी के सेंटर का प्रश्न पत्र पटना में मिला था: शिक्षा...

झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक़ और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज को गिरफ्तार किया है। CBI इनसे इससे पहले पूछताछ कर रही थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -