बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘जरा बचके जरा हटके’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस बीच दोनों ने एक मंदिर में दर्शन कर वहाँ की तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर कीं। सारा का मंदिर जाना इस्लामी कट्टरपंथियों को रास नहीं आया। ऐसे में वे उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर भगवान भोलेनाथ के सामने हाथ जोड़े तस्वीर शेयर की। इस फोटो को कैप्शन देते हुए उन्होंने हाथ जोड़े हुए इमोजी के साथ ‘जय भोलेनाथ’ लिखा। सारा पहले भी मंदिर जाती रही हैं और वह वहाँ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
हालाँकि, इस्लामवादियों को सारा का मंदिर जाना और वहाँ पूजा करना पसंद नहीं आया। सारा की इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस्लामी कट्टरपंथियों के कमेंट्स की भरमार देखने को मिल रही है। जोया अंसारी नामक यूजर ने लिखा, “अल्लाह ऐसी पोस्ट को लाइक करने वाले को हिदायत दे आमीन।”
एक अन्य यूजर ने भगवान भोलेनाथ पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कमेंट किया, “क्या यह सच्चे भगवान हैं?
मोना अलाया ने लिखा, “यदि तुम मुस्लिम के रूप में पहचान रखती हो तो यह शिर्क (मूर्ति पूजा) है।”
शुनरूज अहमद अहसान ने लिखा, “अपना नाम बदल लो।”
मोहम्मद फैज़ल ने कमेंट कर कहा, “लानत तेरी जिंदगी पर।”
अरबाज मंसूरी नामक यूजर ने कमेंट किया, “सारा कितनी बेशर्म हो तुम।”
#WATCH | Actress Sara Ali Khan offers prayers at Ujjain's Mahakal temple in Madhya Pradesh pic.twitter.com/qdBYLZlYUK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 31, 2023
दिलचस्प बात यह है कि इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा गालियाँ दिए जाने के बाद सारा अली खान बुधवार (31 मई, 2023) सुबह एक बार फिर मंदिर पहुँची। वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुईं। चूँकि, महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होने वाली महिलाओं का साड़ी पहनना अनिवार्य है इसलिए सारा अली खान साड़ी पहने नजर आईं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब सारा अली खान के मंदिर जाने पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उन्हें भला-बुरा कहा हो। बल्कि इससे पहले वह इसी साल महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के एक मंदिर गईं थीं तब भी इस्लामवादियों ने उनकी पोस्ट ओर ‘जहन्नुमी औरत’ समेत अनेक तरह के कमेंट किए थे। यही नहीं, जब वह इसी माह 11 मई को पवित्र केदारनाथ धाम पहुँची थीं तब भी इस्लामवादी भड़क गए थे।