करवा चौथ से जुड़े डाबर फेम ब्लीच विज्ञापन पर विवाद गहराने के बाद कंपनी ने इसे वापस ले लिया है। डाबर ने सोमवार (25 अक्टूबर 2021) को एक बयान जारी कर इस विज्ञापन को वापस लेने की जानकारी दी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों की भावनाएँ आहत होने पर दुख जताया और इसके लिए माफी भी माँगी है। हालाँकि, डाबर के माफी माँगने के बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स का आक्रोश कम नहीं हुआ है। वे भारतीय संस्कृति पर इस तरह से हमला करने को लेकर काफी आक्रोशित हैं।
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कहा, “हमें तुम्हारी माफी स्वीकार नहीं है।” वहीं, एक अन्य ने कहा कि इस कंपनी का कोई ईमान धर्म नहीं है।
पार्वती नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ”हमसे ही कमाकर हमारे त्योहारों का मजाक उड़ाते हो अब तुम देखो। भारत की जनता ट्विटर पर नहीं बाजार में दिखाती है तुम जैसी कंपनी की औकात।”
हमसे हि कमा कर हमारे त्योहारों का मज़ाक उड़ाते हो अब तुम देखो। भारत की जनता ट्वीटर पर नहीं बाजार में दिखाती है तुम जैसी कंपनी की औकात
— parvati katara (@kataraparvati) October 25, 2021
एक और यूजर ने लिखा, ”हमेशा हिंदू धर्म और उनके धार्मिक त्योहारों को ही निशाना क्यों बनाया जाता है? हम आपके उत्पादों का बहिष्कार करते हैं।”
Why targeting only Hinduism and their religious festivals always. We boycott your products.
— Babu Lal Luhar (@blluhar163) October 25, 2021
हरीश नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ”यह बेहद घटिया शर्मनाक विज्ञापन था। कभी नहीं सोचा था कि डाबर जैसी कंपनी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाएगी और हिंदू विरोधी ताकतों का समर्थन करेगी।”
It was cheap shameless ad. Never thought Dabur kind of company supports anti Hindu sentiments ..
— Harish (@harish4ureddy) October 25, 2021
डाबर के माफी माँगने पर गुस्साए सत्यनारायण नाम के यूजर ने कहा, ”तो घटिया लोगों बनाया ही क्यों था। बस पब्लिसिटी के लिए, थू है तुम पर। अगर दम हो तो किसी और पर बना…।”
तो घटिया लोगो
— सत्यनारायण🇮🇳 (@satyanarayan978) October 25, 2021
बनाया ही क्यों था
बस पब्लिसिटी के लिए
थू है तुम पर
अगर दम हो तो किसी और पर बना
तेरा 74 न कर दे देख
पहल सालो जान बुझ के गलती करो और फिर माफ़ी मांग लो | बहुत अच्छा | @DaburIndia
— Arvindkumar (@arvindignou) October 25, 2021
वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डाबर कंपनी के लेस्बियन वाले विज्ञापन को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने डीजीपी को यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कंपनी या तो विज्ञापन हटाए या फिर हम कार्रवाई करेंगे। हिन्दू धर्म के साथ इस तरह से कोई खिलवाड़ नहीं कर पाएगा।” नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “हिन्दू धर्म के धार्मिक त्योहारों के लिए ही आखिर क्यों विज्ञापन और वीडियो-फोटो जारी किए जाते हैं। आज समलैंगिक या लेस्बियन को व्रत करते हुए दिखा रहे हैं और कल फिर लड़कों (गे) को शादी करते हुए दिखाएँगे। अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्मों को लेकर बनाकर दिखाओ।”
डाबर कंपनी का लेस्बियन वाला विज्ञापन आपत्तिजनक है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 25, 2021
मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने डीजीपी को यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/izd3M8MlLW
गौरतलब है कि डाबर कंपनी के करवा चौथ पर जारी हुए विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज़ हैं। ये विज्ञापन डाबर के प्रोडक्ट ‘फेम’ को लेकर है, जिसमें एक समलैंगिक जोड़े को ‘करवा चौथ’ का त्योहार मनाते हुए दिखाया गया है। लोगों का कहना है कि क्या त्योहारों को उसी रूप में नहीं रहने देना चाहिए, जिस रूप में हम उन्हें मनाते आ रहे हैं? साथ ही पूछा कि हमेशा हिन्दू त्योहारों से ही क्यों छेड़छाड़ की जाती है, मुस्लिम या ईसाई त्योहारों से क्यों नहीं? डाबर ही नहीं फैबइंडिया और CEAT टायर ने भी विज्ञापनों से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है।