मध्य प्रदेश में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बुलाया गया है। विधायक कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ ने बागेश्वर धाम वाले बाबा का स्वागत किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। सिमरिया हनुमान मंदिर में बागेश्वर धाम का दरबार भी सजा। हालाँकि, लिबरल गिरोह के पत्रकार इससे खासे नाराज़ नजर आ रहे हैं।
साक्षी जोशी ने इस वीडियो पर सवाल किया, “तो क्या कमलनाथ धीरेंद्र शास्त्री के अब तक सभी विवादित बयानों का समर्थन करते हैं, जिनमें से एक हिंदू राष्ट्र भी है? ये जानना ज़रूरी है क्योंकि ये ‘बाबा’ दोनों ही पार्टियों के लिए वोट जुटाने की मशीन बना हुआ है। चुनावों से पहले जनता को भी तो इन जवाबों को प्राप्त करने का सौभाग्य प्रदान करें।” बता दें कि साक्षी जोशी, खुद को पत्रकार कहने वाले विनोद कापड़ी की बीवी हैं।
तो क्या कमलनाथ धीरेंद्र शास्त्री के अब तक सभी विवादित बयानों का समर्थन करते हैं जिनमें से एक हिंदू राष्ट्र भी है….
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) August 5, 2023
ये जानना ज़रूरी है क्योंकि ये ‘बाबा’ दोनों ही पार्टियों के लिए वोट जुटाने की मशीन बना हुआ है।
चुनावों से पहले जनता को भी तो इन जवाबों को प्राप्त करने का सौभाग्य… https://t.co/rc56x7ZYiD
सोशल मीडिया पर नफरत फैला कर अपना यूट्यूब चैनल चलाने वाले श्याम मीरा सिंह ने लिखा, “कॉन्ग्रेस के CM कैंडिडेट कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री को कथा के लिए बुलाया है। वही धीरेंद्र शास्त्री जो मुसलमानों के घर बुलडोज़र चलाने को कहता है। जो हिंदू राष्ट्र का ऐलान करता है जो पार्टी समझौते करके सत्ता में आती है वो सरकार में रहकर भी समझौते करती है।” श्याम मीरा सिंह ने हाल ही में कुछ हत्याओं को हिन्दू धर्म से जोड़ते हुए घृणा फैलाने वाले वीडियो बनाए हैं।
कांग्रेस के CM कैंडिडेट कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) August 5, 2023
को कथा के लिए बुलाया है। वही धीरेंद्र शास्त्री जो मुसलमानों के घर बुलडोज़र चलाने की कहता है। जो हिंदू राष्ट्र का ऐलान करता है
जो पार्टी समझौते करके सत्ता में आती है वो सरकार में रहकर भी समझौते करती है।
pic.twitter.com/JRtzMX6kuB
कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए ‘गुरुदेव’ और ‘परम पूज्य’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि छिंदवाड़ा की धरती पर उनका चरण स्पर्श होना सौभाग्य की बात है। इस पर लेखक सुजाता ने हिन्दू धर्मगुरु को ‘नालायक’ और ‘जाहिल’ बताते हुए दावा किया कि मोहब्बत और सद्भाव की राजनीति पर कॉन्ग्रेसियों को अविश्वास है। उन्होंने नकुल नाथ द्वारा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चरण छूने पर भी आपत्ति जताई।
गुरुदेव !? यह नालायक धीरेंद्र शास्त्री जो हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करता है, अविवाहित औरतों को ख़ाली प्लॉट कहता है उसका स्वागत कर रहे हैं और चरण छू रहे हैं आप? मोहब्बत और सद्भाव की पॉलिटिक्स पर इतना अविश्वास है कांग्रेसियों को कि ऐसे जाहिलों का सहारा लेना पड़ रहा है? शर्मनाक. https://t.co/NS0Bzm4VB8
— Sujata (@Sujata1978) August 5, 2023
इतना ही नहीं, कॉन्ग्रेस के नेता भी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पर बिफरे हुए नजर आए। गुजरात में कॉन्ग्रेस के SC विभाग के अध्यक्ष हितेंद्र पिठादिया ने कहा, “पाखंडी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कॉन्ग्रेस पार्टी की विचारधारा से विपरीत विचारधारा का वाहक है। वो संविधान की जगह मनुस्मृति और तिरंगे की जगह भगवे झंडे को मानता है। धर्म विशेष, जाति विशेष का विरोधी और महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति पूजनीय कैसे हो सकता है? यह आरएसएस की नई नफरती कठपुतली है।”
पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से विपरीत विचारधारा का वाहक है। वो संविधान की जगह मनुस्मृति और तिरंगे की जगह भगवे झंडे को मानता है। धर्म विशेष, जाति विशेष का विरोधी और महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति पूजनीय कैसे हो सकता है? यह आरएसएस की नई… https://t.co/Cqdjrc0fMH
— Hitendra Pithadiya 🇮🇳 (@HitenPithadiya) August 5, 2023
कई कॉन्ग्रेस समर्थकों ने इस वीडियो पर राहुल गाँधी को टैग किया। बता दें कि चार्टर्ड प्लेन से छिंदवाड़ा पहुँचे बागेश्वर धाम वाले बाबा को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। छिंदवाड़ा में सड़कों पर जाम लग गया। बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को भी लगाया गया है। वो 3 दिनों तक यहाँ रहेंगे। दरबार भी चलेगा और दिव्य कथा का भी आयोजन होगा। बुलेटप्रूफ पंडाल में हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, क्योंकि दूर-दूर से लोग यहाँ आए हैं।