मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कॉन्ग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि यदि भाजपा की 50 सीट भी आई तो वे अपने ही हाथों से राजभवन के आगे अपना मुँह काला कर लेंगे।
3 दिसंबर 2023 को जब नतीजे आए तो बीजेपी को 163 सीटें मिली। ऐसे में फूल सिंह बरैया का वीडियो फिर से चर्चा में आ गया और नेटिजन्स उनसे मुँह काला करने की तिथि और समय पूछने लगे। अब बरैया एक बार फिर सामने आए हैं। उन्होंने अपना मुँह काला करने की तारीख घोषित कर दी है।
आज तक से हुई बातचीत में फूल सिंह बरैया ने खुद को अपनी घोषणा पर कायम बताया। कहा कि आने वाले गुरुवार (7 दिसंबर 2023) को वे अपने हाथों से अपना मुँह काला करेंगे। यह काम वे भोपाल स्थित राजभवन के गेट पर दोपहर के दो बजे करेंगे। इस दौरान बरैया ने EVM से मतदान पर सवाल उठाए। बैलेट पेपर से चुनाव की माँग की। बताते चलें कि बरैया इस बार कॉन्ग्रेस के टिकट पर भांडेर सीट से चुनाव जीत कर आए हैं।
क्या कहा था फूल सिंह बरैया ने
बीजेपी मध्य प्रदेश ने 4 दिसंबर (मंगलवार) को अपने आधिकारिक X हैंडल से बरैया का पुराना वीडियो शेयर किया है। 26 सेकेंड के इस वीडियो में बैरिया कहते नजर आ रहे हैं, “2023 के चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी 50 विधायक भी जीत जाएगी तो फूल सिंह बरैया राजभवन के आगे अपने हाथों से अपना मुँह काला कर लेगा।” बरैया ने इसे अपनी प्रतिज्ञा बताया। यह बात उन्होंने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कही थी।
फूल सिंह बरैया जी आपके और कांग्रेस के इस घमंड को मध्य प्रदेश की जनता ने चूर चूर कर दिया है।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 4, 2023
अगर अपनी जुबान पर कायम हैं तो राजभवन पहुँचने की तिथि और समय इस ट्वीट के जवाब में बता दें। pic.twitter.com/PULQwa2CXQ
पत्रकार ने तब उनसे पूछा था कि क्या आप वोटिंग के बाद मिलेंगे? इसके जवाब में कॉन्ग्रेस नेता ने कहा, “अरे हम तो मिलेंगे ही। हम नहीं मिलेंगे तो कौन मिलेगा।” जब बरैया से पत्रकार ने कहा कि मीडिया ढूँढेगी आपको, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि वे खुद ही मीडिया के घर चले जाएँगे या वो जहाँ कहेंगे वहीं पहुँच जाएँगे। इसी वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है, “फूल सिंह बरैया जी आपके और कॉन्ग्रेस के इस घमंड को मध्य प्रदेश की जनता ने चूर-चूर कर दिया है। अगर अपनी जुबान पर कायम हैं तो राजभवन पहुँचने की तिथि और समय इस ट्वीट के जवाब में बता दें।”