मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा में कश्मीर पर पूछे गए विवादित सवाल पर आयोग ने पेपर सेट करने वाले पर एक्शन लिया है। लोक सेवा आयोग ने पेपर सेट करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उस पर भविष्य में प्रश्न पत्र तैयार करने पर रोक लगा दी है। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, “MPPSC की परीक्षा में कश्मीर से जुड़ा विवादित प्रश्न पूछने का प्रसंग आपत्तिजनक है। विवादास्पद प्रश्न पूछने वाले दोनों पेपर सेटर्स पर भविष्य में प्रश्न पत्र तैयार करने पर रोक लगा दी गई है।”
MPPSC की परीक्षा में कश्मीर से जुड़ा विवादित प्रश्न पूछने का प्रसंग आपत्तिजनक है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 21, 2022
विवादास्पद प्रश्न पूछने वाले दोनों पेपर सेटर्स पर भविष्य में प्रश्न पत्र तैयार करने पर रोक लगा दी गई है। pic.twitter.com/CSN6OnSN7I
दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की रविवार (19 जून 2022) को हुई राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में कश्मीर को लेकर एक विवादित प्रश्न पूछा गया था, “क्या भारत को कश्मीर पाकिस्तान को देने का फैसला करना चाहिए?” पूछा गया था।
उत्तर चुनने के 2 तर्क भी दिए गए थे-
- हाँ, इससे भारत का धन बचेगा
- नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी माँगे बढ़ जाएँगी।
MPPSC की परीक्षा में कश्मीर को लेकर विवादित सवाल…
— Akash Dwivedi (@AkashDwivedi_) June 21, 2022
MPPSC की परीक्षा में पूछा गया सवाल क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए ?#mppsc2021 #Kashmir #MadhyaPradesh @INCMP @BJP4MP @drnarottammisra pic.twitter.com/E4L6yXxIpY
यह हम सभी जानते हैं कि कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पेपर सेट करने वाले के खिलाफ आक्रोश फैल गया है। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए आपत्तिजनक सवाल पूछने वाले पर कड़ी कार्रवाई की गई है। लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्र सेट करने वाले को नोटिस भेजते हुए MPPSC के सभी कामों को करने से रोक लगा दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग ने प्रश्नपत्र बनाने वाले को नोटिस जारी करते हुए लिखा कि इस सवाल के अवलोकन के बाद संज्ञान में आया है कि प्रश्न विवादास्पद है। इसके साथ ही सवाल तैयार करने के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। इसे कदाचरण की श्रेणी में मान कर आपको भविष्य के लिए आयोग के सभी कार्यों से हटाया जाता है।
मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में पूछा गया भारत-विरोधी सवाल
गौरतलब है कि मार्च 2020 में भी, मध्य प्रदेश में दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के पेपर में ‘आजाद कश्मीर’ को लेकर सवाल पूछा गया था। आज़ाद कश्मीर’ शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान कश्मीर के उस हिस्से के लिए करता है जिस पर उसने कब्जा कर रखा है, यानी ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ अथवा ‘Pakistan Occupied Kashmir (PoK)’ के लिए करता है।
बता दें कि पाक द्वारा कब्जा किए हुए इलाक़े को ‘आज़ाद’ कह कर मध्य प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार ने भारत विरोधी स्टैंड को आगे बढ़ाया था। उस वक्त राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा ने इस प्रश्न-पत्र को लेकर सवाल उठाए थे। तब भाजपा ने कहा था कि राज्य में कॉन्ग्रेस की सरकार है, ऐसे में इन सवालों का पूछा जाना आश्चर्य की बात नहीं है। पार्टी ने यह भी कहा था कि कॉन्ग्रेस तो वैसे भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अलगाववादी आन्दोलनों का समर्थन करती रही है।