सोशल मीडिया पर मुंबई का एक खतरनाक बाइक स्टंट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने रविवार (2 अप्रैल 2023) को बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) पुलिस स्टेशन में फैयाज कादरी और दोनों युवतियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 336 (जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। युवतियों पर आईपीसी की धारा 114 (अपराध में शामिल होने) के संबंध में भी मामला दर्ज किया गया है।
यह वीडियो 13 सेकेंड का है। इसमें फैयाज कादरी दो युवतियों के साथ बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। फैयाज कादरी बाइक पर बीच में बैठा है। वहीं, एक लड़की उसकी आगे वाली सीट पर और दूसरे लड़की पीछे वाली सीट पाए बैठी हुई है। इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है। वीडियो में फैयाज बाइक को एक पहिए से कई मीटर तक काफी तेज स्पीड में चलाते हुए दिख रहा है, जबकि साथ बैठी लड़कियों उसे रोकने के बजाए उसके इस खतरनाक स्टंट पर हँसती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में कुछ गाने भी बज रहे हैं।
#WATCH | Mumbai Police arrested a man namely Faiyaz Qadri, whose bike stunts with two women seated on his two-wheeler had gone viral. The accused was arrested by BKC police under whose jurisdiction the incident took place: Mumbai Police
— ANI (@ANI) April 2, 2023
(Viral video, confirmed by Police) pic.twitter.com/CCRUPNOq4A
मुंबई पुलिस ने बताया कि बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसे (फैयाज कादरी) उसके एंटॉप हिल स्थित आवास से गिरफ्तार किया। जाँच करने पर पता चला कि वीडियो दिसंबर 2022 का है। इस अपराध के लिए उस पर आईपीसी की धारा 308 लागू होती है। आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ एंटॉप हिल और वडाला टीटी थाने में भी मामले दर्ज हैं।
Police arrested him from his Antop Hill residence, based on bike’s registration number. Upon investigation, it is found that the video is of Dec 2022. Sec 308 of IPC is applied in offence. Accused has a criminal history, he was externed from Wadala TT PS for a year: Mumbai Police
— ANI (@ANI) April 2, 2023
पुलिस के अनुसार, फैयाज कादरी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के लिए बनाई थी। रील बनाकर आरोपित फेमस होना चाहता था। फिलहाल अभी वह जेल में है। खतरनाक स्टंट से दोनों लड़कियों की जान भी जा सकती थी। 30 मार्च को एक संस्था ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया था, जिसके बाद यह वायरल हो गई।
A case has been registered with BKC Police Station. Investigation into identifying the accused is underway.
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) March 31, 2023
If anyone has any information about persons in this video, you can DM us directly. https://t.co/CWGoqzSuaP
वहीं, इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने इस खतरनाक वीडियो को देखने के बाद इसे स्टंट जिहाद बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “यह स्टंट जिहाद है, जो लड़का यह स्टंट कर रहा है उसका नाम फैयाज कादरी है। वह दो हिन्दू लड़कियों के साथ बाइक पर स्टंट कर रहा है।” दास ने आगे लिखा है कि यह बड़े शर्म की बात है कि माँ-बाप ने इन बच्चों को बॉलीवुड की नकल करने के लिए छोड़ दिया है। इस बात के लिए हिंदू भी उतने ही जिम्मेदार हैं।
Stunt Jihad !!! Mumbai Police arrested Faiyaz Qadri, whose bike stunts with two Hindu girls seated on his two-wheeler had gone viral. What a shame !!! Hindus have left their children’s to consume Bollywood nonsense. Hindus are equally to be blamed. What a k@ch@ra g!rls 👇 pic.twitter.com/tFDZLYL3kz
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) April 2, 2023