पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) की सोशल मीडिया में खिंचाई हो रही है। वजह उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि अगर उनकी बॉयोपिक बने तो उसमें उनका किरदार हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट (Brad Pitt) निभाएँ। शहजाद का यह जवाब सुनकर सवाल पूछने वाले एंकर भी अपनी हॅंसी नहीं रोक पाए।
पाकिस्तानी पत्रकार सैयद याहसा हुसैनी को दिए इंटरव्यू में शहजाद ने यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि अगर उनकी बॉयोपिक बने तो वह किस अभिनेता को अपना किरदार निभाते हुए देखना पसंद करेंगे। जवाब में शहजाद ने हॉलीवुड के सबसे महँगे एक्टर ब्रैड पिट का नाम ले लिया। इसका वीडियो क्लिप हुसैनी ने भी ट्विटर पर साझा किया है।
Test cricketer @iamAhmadshahzad wants Hollywood star @PittOfficial to play him in his biopic. pic.twitter.com/8nhvN0qp0i
— Syed Yahya Hussaini (@SYahyaHussaini) July 7, 2022
एक ट्विटर यूजर ने पाकिस्तान की कंगाली की ओर इशारा करते हुए लिखा, “इस सपने को पूरा करने के लिए उन्हें पाकिस्तान को बेचना होगा।”
They will have to sell Pakistan unfortunately for this dream to come true 😭😭 pic.twitter.com/T1uftwf4hk
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) July 9, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जितना बड़ा आपका करियर है। उस पर तो 15 मिनट की ही बॉयोपिक बनेगी।”
Biopic ??
— Saleem (@DEEPRISER) July 7, 2022
Of 15 mint?
नबील नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए हुए पूछा, “सर क्या आप सच में सोचते हैं कि अहमद शहजाद में इतनी काबलियत है कि कोई भी फिल्म निर्माता उनके जीवन पर एक बॉयोपिक के बारे में सोचेगा और वह भी हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार के साथ।”
Sir do u really think that Ahmed Shahzad has Caliber that even any film maker would think about a biopic on his life and that too with a hollywood biggest star LOL
— Nabeel Jaliawala (@JaliawalaNabeel) July 7, 2022
Brad pitt be like pic.twitter.com/zcVqwB5LpE
— Asif (@AsifTweeets) July 7, 2022
एक और यूजर ने लिखा, “आपके (पाकिस्तानी पत्रकार) हँसने का तरीका एकदम सही जवाब है।”
Your laughing tone is perfect answer 😂
— Bot no 421 (@JhonCen73620728) July 7, 2022
यह वीडियो इस साल जुलाई का है, जो सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल हो रहा है। बता दें कि शहजाद अहमद ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस पर उनका क्रिकेट करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था। इस साल जून में शहजाद ने कहा था कि 2016 में वकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि अगर अहमद शहजाद और उमर अकमल को नेशनल टीम में वापस आना है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा।
शहजाद इस रिपोर्ट से नाराज दिखे थे, उनका मानना था कि इन बातों पर सामने बैठकर चर्चा होनी चाहिए थी। शहजाद ने कहा था, “मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूँगा कि कोहली का करियर आश्चर्यजनक रूप से आगे बढ़ा, क्योंकि उन्हें एमएस धोनी का साथ मिला। लेकिन दुर्भाग्य से पाकिस्तान में आपकी सफलता को लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते। हमारे सीनियर खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर क्रिकेट की दुनिया में किसी को सफल होते देखना पचा नहीं पा रहे हैं। यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।”