मौका कोई भी हो वामपंथियों और मोदी विरोधियों को बस एक मौका चाहिए बीजेपी नेताओं को नीचा दिखाने का। राममंदिर भूमि पूजन से लिबरल मीडिया गैंग इतना निराश हो चुका है कि बीजेपी को निशाना बनाने के लिए अब ये लोग तुच्छ हरकतों पर भी उतर आएँ है। वैसे जो कुछ करके ये मजे ले रहे हैं प्रधानमत्री ने कई बार ऐसे क्रिएटिविटी का भी स्वागत किया है।
आज, 29 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 अगस्त) को राम मंदिर पूजन के भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुँचे और पूरी विधि विधान से ‘श्रीराम जन्मभूमि मंदिर’ का शिलान्यास किया। राम मंदिर शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को इस शुभ अवसर पर संबोधित किया। भाषण के दौरान गलती से मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को “आदित्य योगीनाथ” कहकर संबोधित कर दिया।
फिर क्या था, खाली बैठे बीजेपी विरोधियों और लिबरल गैंग ने इस बात को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। उन्होंने पूरे भाषण में से उस क्लिप को वायरल करना शुरू कर दिया जिसमें पीएम मोदी राम मंदिर को राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बताते हुए कहते है, “मंच पर विराजमान, उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान आदित्य योगीनाथ जी।”
वामपंथियों ने तमाम तरीके के मीम्स और फोटोशॉप तस्वीरों को बना कर योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया। लोगों ने यह कहते हुए सोशल मीडिया में बाढ़ ला दिया कि, जो सबके नाम बदलते थे, मोदी जी ने उनका ही बदल दिया।
ऐसे ही कुछ ट्वीट्स हम यहाँ शेयर कर रहे है। जिनसे आप पता लगा सकते है लोग मंदिर निर्माण के गुस्से को ऐसी फालतू चीजें वायरल करके शांत कर रहे है।
When you are Famous For Changing Names,And Modiji Calls You “Aditya Yoginath” Instead of “Yogi AdityaNath” pic.twitter.com/OxLxJud5aP
— HarAnuragBasuNahiHota (@Anu_rag_Singh_) August 5, 2020
अर्जुन नाम के यूजर योगी आदित्यनाथ की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखते है, “जब आप अपने घर वालों को पूरे दिल से चाहते है और वो इसके बदले पूरे देश के सामने आपको गलत (आदित्य योगीनाथ) नाम से बुलाते है।”
When you love your homie with all your heart and he mispronounces your name as ‘Aditya Yoginath’ in front of whole nation pic.twitter.com/Equ0L5Zqoz
— Arjun (@pavbhajiandchil) August 5, 2020
वहीं सागरजीत धर नाम के यूजर मोदी और योगी की फ़ोटो साथ में लगा कर तंज कसते हुए ट्वीट करते है।
When you spell your friend’s name incorrectly and he complains to the teacher about this and the teacher calls both of you in his cabin.
— Sagarjit Dhar🦈 (@_sagarjit_) August 5, 2020
ADITYA YOGINATH pic.twitter.com/GUTaE0BAc8
Nobody :-
— kaleen Bhaiya (@Kaleenbhaiya141) August 5, 2020
Modi ji after saying ” Aditya Yoginath ” pic.twitter.com/S4K0rRxJUk
Modi ji : Aditya Yoginath.
— Nikhil Kumar Sharma (@iamsharmanikhil) August 5, 2020
Meanwhile Yogi ji (the masterof name changer) : #RamMandir pic.twitter.com/5VK1aB566U
Yogi Adityanath was known for changing names. Then one day, Modiji changed his name. #AdityaYoginath
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) August 5, 2020
#ADITYAYOGINATH
— Ruh bika liyaqat (@Mermaid___tales) August 5, 2020
Name changer Name changer
PRO pic.twitter.com/RSlcLVh82f
वहीं इन लोगों का ही मज़ाक उड़ाते हुए पृथ्वी रापर्टी नाम के यूजर अनिल कपूर की फ़ोटो के साथ लिखते है कि बोलने दो बहुत तकलीफ (राम मंदिर निर्माण) हुआ है बेचारों को
Libtards asking who is Aditya Yoginath as they have nothing else to joke on
— Prithvi Raparti 💫 (@prithvi_speaks) August 5, 2020
Modiji: pic.twitter.com/pR6LOnN4Sw
ऐसे कई ट्वीट्स और मीम्स सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएँगे। जिनसें आप इनकी मानसिकता को समझ सकते है। साथ ही साथ आप भी इस अवसर का आनंद लीजिए कोई खास आहत होने वाली बात नहीं है।