भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर खुद को राजपूत ब्वॉय बताया है। इसको लेकर नेटिजन्स सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ‘मैं ब्राह्मण हूँ’ वाला बयान दिया था, जिसके बाद रैना के साथ जडेजा पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था।
इसके बाद अब जडेजा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने ‘राजपूत ब्वॉय फॉरएवर’ जय हिंद लिखा।
#RAJPUTBOY FOREVER. Jai hind🇮🇳
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 22, 2021
उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने कई प्रकार के कमेंट किए। कुछ ने सराहा तो कुछ ने लताड़ा। सराहने वालों में ‘अहं ब्रम्हास्मि’ नाम के यूजर ने कहा कि जडेजा को अपने बयान पर शर्मिंदा होने के बजाय जाति और धर्म के नाम पर आरक्षण लेने वालों को शर्मिंदा होना चाहिए। सभी गौरवान्वित ब्राह्मण, राजपूत, कायस्थ आदि अपनी मेहनत से सफलता की ऊँचाइयों पर बैठे हैं, फिर चाहे वह सुरेश रैना हों या गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई।
They should feel ashamed who take advantage of Reservation in the name of caste or religion.
— अहं ब्रह्मास्मिं 🇮🇳🚩🚩 (@DineshSharmaRaj) July 23, 2021
All Proud Brahmin,Rajput,Kayastha, etc.,are sitting on the heights of success with their hard work whether it is Suresh Raina or Google’s CEO Sundar Pichai🚩🦁🇮🇳✌️pic.twitter.com/52qiL8a2Bg
एक अन्य यूजर इली मेहरा ने जडेजा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि वह निश्चित ही एक एक गर्वित राजपूत हैं। एक बार एक इंटरव्यू में एक पत्रकार ने महेंन्द्र सिंह धोनी से एक सवाल पूछा कि आपके पूर्वज भारत के किस हिस्से से हैं? आम धारणा यह है कि आप जाट हैं। उन्होंने उत्तर दिया, “मेरे माता-पिता उत्तरांचल से हैं। मैं एक राजपूत हूँ, उत्तराँचल में बहुत सारे राजपूत हैं।”
He is a Proud Rajput for sure.
— illy Mehra 🌞 (@youthiyapaa) July 23, 2021
In an interview a journalist asked a question to MS Dhoni
Which part of India do your ancestors hail from? The popular belief is that you are a Jat.
He replied, My parents are from Uttaranchal. I AM A RAJPUT, there are lots of them in Uttaranchal. pic.twitter.com/ie673y5M7J
पीयूष सिंह नाम के यूजर ने कहा, “आप क्षत्रिय, ब्राह्मण, ओबीसी या एससी किसी भी जाति के हो सकते हैं। केवल रैना या जडेजा ही नहीं, आप सभी को अपनी जाति पर गर्व होना चाहिए। लेकिन याद रखें कि हमारा धर्म और हमारा राष्ट्रवाद सबसे ऊपर होना चाहिए। जातिवाद से विभाजित न हों, हिंदू धर्म और राष्ट्रवाद पर एकजुट हों।”
U may belong to any caste right from Kshatriya, Brahman, OBC or SC. Y only Raina or Jadeja you all should be proud of your caste.
— Piyush Singh (@PiyushTweets1) July 22, 2021
But do remember our Religion & our nationalism should stand above all. Let’s not get divided by casteism better be united on Hinduism & nationalism.
प्रखर गौर नाम के ट्विटर यूजर ने कहा कि देश में जातिवाद का अंत तभी होगा, जब आरक्षण खत्म होगा। आरक्षण को सपोर्ट करोगे तो जाति व्यवस्था कैसे खत्म होगी। नौकरी लोगे आरक्षण के दम पर।
Bhai caste system tabhi khtm hoga.. Jb reservation khtm kro…. Support reservation ko karoge to.. Caste kaise khtm hogi…. Jobs me reservation chaiye caste ke basis pr…😂
— Prakhar Gaur (@prakharGaur2) July 23, 2021
रवीन्द्र जडेजा के राजपूत कमेंट पर कौस्तुव द्विवेदी ने लिखा, “राजपूत वो लोग हैं, जिन्होंने इस देश की 100 वर्षों तक रक्षा की है और उन्होंने सचमुच राष्ट्र के लिए खून बहाया है। यही उनका सम्मान है। यही उनका गौरव है। हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि हम हर गर्वित राजपूत की उस भावना का सम्मान कर सकते हैं।”
Rajputs are the people who have guarded this nation for 100s of years and they have literally bled for the sake of the nation.
— Kaustuv Dwivedi 🇮🇳 (@dwivedikaustuv) July 22, 2021
That’s their honour.
That’s their pride.
The least we can do is, we can respect that sentiment of every proud Rajput.
🙏
सुरेश रैना ने खुद को बताया था ब्राह्मण
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कंमेंटेटर के तौर पर बुलाया गया था, जहाँ उन्होंने तमिलनाडु की संस्कृति के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो भी एक ब्राह्मण हैं, इसलिए राज्य की संस्कृति को अपनाने में उन्हें दिक्कत नहीं हुई है। इसी को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई थी। लोगों ने उन्हें जातिवादी बताने की कोशिश की थी।