ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनावों में भारतीय मूल के ऋषि सुनक पीएम बनने से जैसे ही चूके वैसे ही भारत के वामपंथी और कट्टरपंथी गिरोह में खुशी की लहर दौड़ गई। ट्विटर पर सुनक को तरह-तरह के ताने दिए जाने लगे। इसी क्रम में हिंदू धर्म का और हिंदुओं में पूजनीय गौ-माता का भी खुलकर मजाक बनाया गया। किसी ने ऋषि को इसलिए कोसा क्योंकि वो खुद को हिंदू दिखाकर मंदिर आदि जा रहे थे, तो किसी ने उन्हें याद दिलाया कि वो जो गौ-पूजन का ‘नाटक’ कर रहे थे, उससे ब्रिटेन में जीत नहीं मिल सकती।
ऋषि सुनक की हार से वामपंथी क्यों है खुश?
ट्विटर पर ऋषि सुनक की गाय के साथ फोटो शेयर कर करके दिखाया जा रहा है कि उन्हें चुनाव में जीत मिल सकती थी लेकिन जो उन्होंने ब्रिटेन में गौ पूजन किया उसके कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी।
फेक न्यूज के लिए कुख्यात हिंदूफोबिक ट्विटर यूजर अशोक स्वेन ने ऋषि की वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “इन हथकंडों के बावजूद ऋषि सुनक को लिज ट्रस ने हरा दिया और वह ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गईं। जरूरी है खुद के साथ ईमानदार रहना- ब्रिटेन कोई उत्तर प्रदेश नहीं है।”
जिम्मी खान लिखता है, “ये जरूर दुख में होगा कि काश ये थोड़ा गौ मूत्र पी लेता तो शायद ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन जाता।”
he must be regretting now that if he had few shots of cow urine he would have been selected UK PM
— Jimmy Khan (@JimmyKhan1947) September 5, 2022
एक कॉमरेड नाम की आईडी से कहा गया, “मुझे लगता है कि ये गाय का गोबर और गौमूत्र पीना भूल गया, इसलिए इसे हार मिली।”
I think he forgot to eat cow dung and drink cow urine… haha lol 😂
— citizenvoice_ Comrade (@CitizenvoiceC) September 5, 2022
शबीना हुसैन लिखती हैं, “गौ माता ने ऋषि सुनक को आशीर्वाद देने से मना कर दिया।”
Gau mata (mother cow) refused to bless Rishi Sunak! https://t.co/xXtZkYy1ab
— Shabina Hussain, MPH, DPH, MBBS (@shab302611) September 5, 2022
एक यूजर ने ऋषि की पूजा पाठ पर तंज कसते हुए कहा, “ऋषि सुनक, ये मंदिर और गाय की राजनीति सिर्फ उत्तर प्रदेश में काम आती है ब्रिटेन में नहीं।”
Hello Rishi Sunak, Temple and Cow Politics will only work in UP, not in UK#LizTruss #RishiSunak
— Political Aaramdev (@PolityAaramdev) September 5, 2022
निधि राजदान को ब्रिटिशरों ने लगाई लताड़
इसके अलावा मीडिया गिरोह की जानी-मानी सदस्य निधि राजदान ने भी इस जीत-हार के मुद्दे में ‘नस्लवाद’ के एंगल को घुसाया और पूछा कि कहीं और किसी वजह से तो ऋषि नहीं हारे। उन्होंने ट्वीट किया, “लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को पीएम बनने की रेस में हरा दिया। क्या नस्लवाद के कारण ऋषि हारे या फिर इसके पीछे और कोई कारण है।”
निधि के ट्वीट के बाद कई ब्रिटिशर भड़क गए। उन्होंने निधि राजदान की ऐसी हरकत को एकदम घटिया करार दिया। ब्रिटिश पत्रकार टॉम हैरवुड ने कहा ये ओछेपन की भी हद्द है। शर्म आनी चाहिए।
This nonsense is the lowest of the low. Be ashamed.
— Tom Harwood (@tomhfh) September 5, 2022
गौरतलब है कि ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनाव से पहले ऋषि सुनक की एक वीडियो सामने आई थी। उस वीडियो में वह अपनी पत्नी अक्षता के साथ गौ पूजन कर रहे थे। पूजा के दौरान सामने खड़े पुजारी उन्हें विधियों के बारे में बता रहे थे। इसी वीडियो को देख वामपंथी उनसे नाराज थे और चुनाव में जब नतीजे आए, ऋषि को हार का मुँह देखना पड़ा तो यही लोग सबसे पहले उन्हें इसलिए कोसने लगे क्योंकि वो चुनाव के दौरान मंदिर जाने का काम, गौ-पूजन का काम कर रहे थे।