Monday, June 16, 2025
Homeसोशल ट्रेंड'ये सारे किसान नहीं हैं... मैं भी किसान की बेटी' : जब माँ का...

‘ये सारे किसान नहीं हैं… मैं भी किसान की बेटी’ : जब माँ का अंतिम संस्कार करने जा रही एक बेटी का टूट गया सब्र, Video वायरल

मृत महिला की बेटी किसान नेता सुखबीर खलीफा पर भड़क पड़ी। वह बोली, “आप ही किसान हो क्या, हम किसान नहीं है। ये सारे किसान नहीं हैं। मैं उतनी दूर से चलकर आई हूँ अभी मुझे टप्पल जाना है। मेरी मम्मी की डेथ हो गई और ये जाम लगा पड़ा है।” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने की घोषणा किए जाने के बाद भी किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। अलग-अलग माँगों के साथ अब भी कथित किसान नेता भीड़ लेकर बैठे हैं। हालत ऐसी हो गई है कि आम जन इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। मंगलवार (नवंबर 23, 2021) को तो एक महिला गुस्से में इन प्रदर्शनकारियों पर चिल्ला पड़ी। उसने बीच सड़क पर पुलिस की मौजूदगी में किसान नेता को झाड़ा और उन नेताओं के समर्थन में उतरीं महिलाओं को भी खरी-खोटी सुनाई।

जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन के नाम पर ग्रेटर नोएडा में कुछ प्रदर्शनकारी शक्ति प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे। सैंकड़ों किसानों ने जीरो प्वाइंट एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया हुआ था। इससे एक एंबुलेस इस जाम में फँस गई। एंबुलेंस में एक महिला का शव रखा था जिसे उनका परिवार अलीगढ़ ले जा रहा था। हालाँकि लंबा जाम लगने के कारण ये बहुत देर तक संभव नहीं हुआ। 

अंत में जब बर्दाश्त की सीमा पार हुई तो मृत महिला की बेटी गाड़ी से उतरी और किसान नेता सुखबीर खलीफा पर भड़क पड़ी। वह बोली, “आप ही किसान हो क्या, हम किसान नहीं है। ये सारे किसान नहीं हैं। मैं उतनी दूर से चलकर आई हूँ अभी मुझे टप्पल जाना है। मेरी मम्मी की डेथ हो गई और ये जाम लगा पड़ा है।” 

महिला की आवाज सुनकर कुछ महिलाएँ आ गईं और कहने लगीं, “ठीक है आप निकलिए।” इस पर महिला ने कहा, “जब जाम खुलेगा तभी तो निकलेंगे। मेरी हालत दिख रही है तुम्हें। मैं भी किसान की बेटी हूँ।” जब वहाँ खड़ी महिलाओं ने कहा, “हम आपका दर्द समझ रहे हैं।” इस पर महिला बोली, “कोई दर्द नहीं समझता है।”

बता दें कि इस वीडियो के सामने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली परेशानियों की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। जगह-जगह जाम होने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। इस घटना को देख कोई इसे शर्मसार करने वाला बता रहा है तो तो इससे झकझोरने वाली वीडियो कहकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहा है। स्वतंत्र मीडिया कर्मियों से सवाल किया जा रहा है कि आखिर वो आम जन का पक्ष दिखाने में क्यों हिचक रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -