गोवा में हुई शंघाई संहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भारत के विदेश मंत्री की पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से मुलाकात इस समय सुर्खियों में है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर अतिथियों का स्वागत करने के लिए एंट्रेंस पर खड़े दिखाई दे रहे हैं कि तभी वहाँ बिलावल भुट्टो आते हैं। वीडियो में केंद्रीय मंत्री का रिएक्शन देखने के बाद अब इसे खूब शेयर किया जा रहे हैं।
देख सकते हैं कि SCO मीटिंग के लिए बिलावल भुट्टो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के पास आगे बढ़ते हैं। मगर जयशंकर अपने दोनों हाथ बाँधकर वहीं खड़े रहते हैं। वह मुस्कुराकर भुट्टो का अभिवादन करते हैं पर हाथ नहीं मिलाते। इसके बाद वह उन्हें अंदर आने का इशारा करते हैं।
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar welcomes Pakistan's Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari for the Meeting of the SCO Council of Foreign Ministers in Goa pic.twitter.com/TVe0gzml1U
— ANI (@ANI) May 5, 2023
वीडियो में एस जयशंकर का बुलावल भुट्टो के प्रति इतना ठंडा बर्ताव देखने के बाद भारतीय यूजर्स की हँसी नहीं रुक रही। कुछ लोग कह रहे हैं कि विदेश मंत्री ने नमस्कार करके अरनी संस्कृति दिखाई है।
वहीं कुछ लोग इस पर मीम बना रहे हैं। एक यूजर ने मीम डाला- जिसमें एस जयशंकर को ये कहते दिखाया गया कि ‘जाओ मियाँ आँटा नहीं मिलेगा।’ वहीं भुट्टो को ये कहते कि- “एक पैकेट ही दे देते वरना पाकिस्तान घुसने नहीं देगा।”
#SCO2023 #BilawalKaGoaTour pic.twitter.com/172O2uvQZR
— Sanjay 'Madrasi' Pandey (@sanjraj) May 5, 2023
इसी तरह पहली फुरसत में निकल डायलॉग पर भी कई मीम इस मुलाकात का वीडियो देखने के बाद शेयर किए जा रहे हैं।
😹👇😳 pic.twitter.com/vYmVPx7XWf
— Lala (@FabulasGuy) May 5, 2023
बता दें कि इस मुलाकात के अलावा इस बैठक में आया एस जयशंकर का बयान भी चर्चा में है। उन्होंने इस बैठक में बिलावल भुट्टो के साथ चीन के विदेश मंत्री छिन कांग के सामने आतंकवाद पर जमकर लताड़ा।
जयशंकर ने कहा, “आतंकवाद की समस्या जस की तस है। हमारा मानना है कि आतंकवाद को किसी तरह भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता और इसे किसी भी रूप में सीमा पार से रोका जाना चाहिए। आतंकवाद से मुकाबला SCO के मूल उद्देश्यों में से एक है। अगर आतंकवाद को नजरअंदाज किया जाता है तो यह सुरक्षा हितों के लिए नुकसानदायक होगा।”
#WATCH | The menace of terrorism continues unabated. We firmly believe that there can be no justification for terrorism and it must be stopped in all its forms and manifestations including cross-border terrorism. Combating terrorism is one of the original mandates of SCO…: EAM… pic.twitter.com/xsdqz1Tz0I
— ANI (@ANI) May 5, 2023