दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में सोमवार (20 फरवरी, 2023) को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस का एक-दूसरे के साथ गाली-गलौच करते और मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। ट्विटर यूजर ‘Count Down’ ने अरुण जेटली स्टेडियम के स्टैंड में हुई मारपीट का वीडियो शेयर किया है।
साथ ही उसने लिखा, “IND Vs AUS टेस्ट मैच के बाद क्या हुआ… भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के बीच जमकर गाली गलौज हुई।”
What happened after IND Vs AUS Test match..
— CountDown (@countdown001) February 20, 2023
Verbal fight between Indian and Australian Fans 🤔#INDvAUS #IndvsAus2ndtestpic.twitter.com/zx7kesyYJf
वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैन को भारतीय प्रशंसक को पीछे हट जा कहते हुए और उसे उँगली दिखाते हुए देख सकते हैं। यही नहीं, वह उसे गाली भी देता है, जिसके बाद में भारतीय फैन ने भी उसको जमकर गालियाँ सुनाईं। भारतीय फैन ने उसे फिंगर दिखाते हुए कहा, “चूति#@#, बहन च@#@# दूँगा…f@#ck your mother, मादर#@##@।”
इसके बाद अन्य भारतीय प्रशंसकों ने दोनों को शांत करने की कोशिश की और उसे ऑस्ट्रेलियाई फैंस से अलग किया। इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। विवाद के दौरान स्टेडियम में मौजूद अजय चावला नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह घटना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले की है।
चावला ने ट्विटर पर लिखा, “यह वीडियो दिल्ली का ही है। मैं 6 सीट दूर बैठा था। यह घटना पहले दिन की है… ।” उन्होंने बताया कि इसमें भारतीय प्रशंसक की गलती थी, क्योंकि वह स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद अति उत्साह में ऑस्ट्रेलियाई फैंस से टकरा गया था।
Delhi he h bhai , i was sitting 6 seats away
— Ajay chawla (@ajaychawla_) February 20, 2023
Day1 ka h
उन्होंने आगे कहा, “जब ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक ने उसे दूर रहने को कहा, तो गलती से उसने भारतीय झंडे को छू लिया, जिससे भारतीय प्रशंसक गुस्से में आ गया गया।” बाद में, अजय चावला ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक और उसके दोस्त से मिले तो पता चला कि ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से यहाँ आए थे। उन्होंने कहा कि उन दोनों के साथ दिलचस्प बातचीत हुई… उन्होंने लंच ब्रेक के दौरान दोनों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कीं।
Mast bande the , perth se the , mast convo hua mere sath toh
— Ajay chawla (@ajaychawla_) February 20, 2023
+ Lunch break me pagalo ke tarah photo click kar wa rhe log ink sath pic.twitter.com/s9sMb5AtFc
बता दें कि भारत ने 6 दिन में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। ऑपइंडिया ने इस मामले में अधिक जानकारी जुटाने लिए अजय चावला से संपर्क किया है। जैसे ही वह हमारे सवालों का जवाब देते हैं, हम अपने पाठकों के लिए इस खबर को अपडेट करेंगे।