जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है। शहेला ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी पर टिप्पणी की। शेहला रशीद ने ट्विटर पर लिखा- “अल्लाह का शुक्र है कि नरेंद्र मोदी की कोई औलाद नहीं है। अगर उनके बच्चे होते तो उन्हें स्कूल में काफ़ी शर्मिंदा होना पड़ता।” ये पहली बार नहीं है जब शेहला रशीद ने पीएम मोदी को लेकर ऐसी टिप्पणी की हो। शेहला ने 2018 में भाजपा समर्थकों को ट्रोल करते हुए लिखा था कि वो अपने ‘पापा मोदी’ को कहें कि वो अनुच्छेद 370 हटा कर दिखाएँ और राम मंदिर बना कर दिखाएँ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके वैवाहिक जीवन या परिवार को लेकर कई विपक्षी नेता व एक्टिविस्ट टिप्पणी करते रहे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया हो, वो पारिवारिक सिस्टम का सम्मान कैसे कर सकता है? यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी कहा था कि भाजपा की महिला नेताओं को डर है कि पीएम मोदी की संगत में आकर उनके पति भी उन्हें छोड़ देंगे, इसीलिए वो अपने पति को प्रधानमंत्री से नहीं मिलने देती हैं। इसी तरह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी कहा था कि पीएम मोदी के बाल-बच्चे और बीवी नहीं हैं, इसीलिए वो ये नहीं जानते हैं कि परिवार क्या होता है?
Thank God Modi doesn’t have kids. They would be so embarrassed at school.
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) January 5, 2020
शेहला रशीद ने इसी श्रृंखला में नया बयान जोड़ा है। कई लोगों ने शेहला के इस बयान से आपत्ति भी जताई, वहीं कई अन्य लोगों ने जवाब भी दिया। एक व्यक्ति ने लिखा कि अगर शेहला के बच्चे होते तो वो अभी तक आतंकी कैम्पों में ट्रेनिंग के लिए भेज दिए गए होते। एक यूजर ने पूछा कि शेहला अपने ख़ुदा से ज़्यादा मोदी को क्यों याद करती हैं? एक व्यक्ति ने याद दिलाया कि पीएम मोदी के बेटे-बेटी अगर होते भी तो वो कब का स्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुके होते। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि बच्चे तो राहुल गाँधी के भी नहीं हैं।
Salute to ur wisdom. The man is almost 70 now. If he had kids they would b at least older than ur age & trust me thy wld not be embarrased anywhere. If u want to know wht embarrassment feels like for a child due to parents i would send u sm addresses in Delhi
— Shashank Pote (@shashank_pote) January 5, 2020
शेहला रशीद ने जम्मू कश्मीर की राजनीति में क़दम रखा ही था कि उनके नेता शाह फैसल तुर्की भागते हुए पकड़े गए। वो फ़िलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के साथ ही शेहला की राजनितिक महत्वाकांक्षाएँ भी धूमिल हो गईं और उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली। फ़िलहाल वह ‘फ्रीलान्स प्रोटेस्टर’ के रूप में अजीबोगरीब टिप्पणियाँ करती रहती हैं।
हमारी दोस्ती चाहिए तो अपने हिस्से का आरक्षण मुस्लिमों को भी दें दलित: शेहला रशीद की नई शर्त
शेहला को परेश रावल ने दिखाया आईना, कहा- तुम्हें इंटरनेट की पड़ी है, कश्मीरी पंडित सालों से बेघर हैं
…जरूरत पड़े तो शेहला राशिद को गिरफ्तार करो, कोर्ट ने दिया आदेश: भारतीय सेना को किया था बदनाम
‘पापा मोदी’, हिम्मत है तो राम मंदिर बनाओ और अनुच्छेद 370 हटाओ: कबूल हुई शेहला रशीद की दोनों दुआएँ