‘सिख्स फॉर जस्टिस’ नाम की कट्टरवादी सिख संस्था ने तथाकथित खालिस्तान का नक्शा जारी किया है, जिसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर उसकी आलोचना कर रहे हैं। उसने कहा है कि भारत को काट कर इस क्षेत्र को सिखों का अपना मुल्क बनाया जाएगा। अक्टूबर 2021 के अंत में इसके लिए उसने लंदन में रेफेरेंडम आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। ‘क्वीन एलिजाबेथ सेंटर’ में ये भारत विरोधी कार्यक्रम होगा।
The Sikhs For Justice have released a map of their vision of what Khalistan – a free Sikh homeland in India – would entail.
— SikhPressAssociation (@SikhPA) October 22, 2021
The group are holding a non-binding referendum to gauge support for Khalistan which begins next week (Oct 31st) in London, at the Queen Elizabeth Centre. pic.twitter.com/DmPUHESBfh
इस तथकथित खालिस्तान के नक़्शे में पंजाब और हरियाणा के अलावा दिल्ली के हिस्सों को भी रखा गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश का तराई इलाका और राजस्थान का जोधपुर-बीकानेर भी इसमें है। इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। साथ ही राजस्थान में सुदूर बूँदी और कोटा को भी ‘खालिस्तान’ में ही गिना गया है। दावा है कि भारत से काट कर इन हिस्सों को अलग कर दिया जाएगा।
जिन इलाकों को तथाकथित खालिस्तान में शामिल किया गया है, उन्हीं क्षेत्रों के लोगों ने इस नक्शा को जारी करने वाले ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ को जम कर सुनाया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “जोधपुर? %$# में चाकरी डाल कर घुमाएँगे, एक बार आकर तो देखो।”
डॉक्टर शुभम नाम के यूजर ने लिखा, “#@% जोधपुर वाले गोटे मुँह में अटका देंगे।”
एक अन्य यूजर ने तंज कसा, “$%# कोटा ले जाओगे तो हमारे बच्चे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कैसे करेंगे?”
वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “इन $$@ को पता ही नहीं है भरतपुर के बारे में। ऐसे ही नक़्शे में जोड़ दिया। भरतपुरिये ऐसे $#% मारेंगे कि इनके पिताजी खालिस्तान भूल जाएँगे।”
वहीं ‘द स्किन डॉक्टर’ ने लिखा, “विभाजन के बाद पंजाब का 52% हिस्सा पाकिस्तान में चला गया। पाकिस्तान वो जगह है, जहाँ सिखों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन, इन दोनों की हिम्मत नहीं है कि इन हिस्सों को अपना बताएँ, क्योंकि वहीं से इन्हें भोजन आता है।”
During partition 52% of Punjab went to Pakistan. Pakistan is the place where Sikhs are regularly persecuted. But still these guys don’t have guts to ask KhaIistan from Pakistan because that’s the arm which feeds these extremists’ wishful dreams.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) October 23, 2021
एक अन्य ट्विटर हैंडल ने पूछा, “करतारपुर और ननकाना साहिब के बिना ही खालिस्तान? लगता है कि ISI ने इस नक़्शे को बनाया है।”
So Khalistan without Kartarpur and Nankana Sahib? Looks like ISI made this map 😂
— Facts (@BefittingFacts) October 23, 2021
कई लोगों ने ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ को याद दिलाया कि वो पाकिस्तान वाले पंजाब का हिस्सा भी अपने ‘खालिस्तान’ में जोड़ कर दिखाएँ। लोगों ने पूछा कि महाराज रणजीत सिंह के जिस सिख साम्राज्य की राजधानी लाहौर में थी, उस इलाके को खालिस्तान वाले कैसे भूल गए? बता दें कि ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ अक्सर भड़काऊ बातें कर के भारत को तोड़ने की बातें करता रहता है और पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाता है।