सोशल मीडिया पर जाटों को धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने 24 जनवरी (सोमवार) को इसे ट्वीट किया है। वीडियो में कुछ लोग जाटों को धमकाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा, “तुम जाट सिर्फ 24 हजार हो, और हम 90 हजार, शामली के जाट सपा और नाहिद हसन के साथ हरकत कर रहे, हम इलाज बांध देंगे, भूस भर देंगे।” हमारे वीर जाट भाइयों को खुलेआम गीदड़ भभकी देते दंगाइयों, बस 10 मार्च तक का इंतज़ार कर लो, बुलडोजर फिर दौड़ेगा।
“ तुम जाट सिर्फ 24 हजार हो, और हम 90 हजार, शामली के जाट सपा और नाहिद हसन के साथ हरकत कर रहे, हम इलाज बांध देंगे, भूस भर देंगे “ हमारे वीर जाट भाइयों को खुलेआम गीदड़ भभकी देते दंगाइयों, बस 10 मार्च तक का इंतज़ार कर लो, बुलडोजर फिर दौड़ेगा। pic.twitter.com/q4w9Bv4KBW
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 24, 2022
वीडियो में कुछ लोग टोपी लगाए दिखाई देते हैं। उनमें से एक कह रहा, “ब्लॉक में नाहिद हसन के साथ जाट हरकत कर रहे हैं। अगर वहाँ उन ब्लॉक में जाट नाहिद हसन के साथ हरकत करेंगे तो हम यहाँ उनके साथ हरकत कर देंगे। वहाँ तुम हो 24 हजार, यहाँ हम हैं 90 हजार। इलाज़ बाँध देंगे। भुस भर देंगे। समझ गए?” इसी बात का जिक्र ऊपर ट्वीट में शलभमणि त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में किया है।
ये वीडियो कब की और कहाँ की है ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वीडियो में दिखने वाले सभी लोगों ने ठंड के कपड़े पहने हुए हैं। कुछ ने शॉल भी ओढ़ रखी है। ऐसे में माना जा रहा है कि वीडियो ठंड के मौसम का है। ऑपइंडिया ने इस वीडियो की जानकारी के लिए शलभमणि त्रिपाठी से सम्पर्क किया। शलभमणि ने कहा, “वीडियो शामली का बताया जा रहा है। यूपी पुलिस जाँच कर रही है।”
ऑपइंडिया ने शामली पुलिस के पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले में सम्पर्क किया है। फोन उनके जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) ने उठाया। उन्होंने मामले को देख कर कुछ समय बाद जानकारी देने को कहा। जैसे ही कोई नई जानकारी आती है ऑपइंडिया भी अपनी इस रिपोर्ट को अपडेट करेगा।