Saturday, July 12, 2025
Homeसोशल ट्रेंड'जाटों तुम सिर्फ 24 हजार हो और हम 90 हजार, भुस भर देंगे': धमकी...

‘जाटों तुम सिर्फ 24 हजार हो और हम 90 हजार, भुस भर देंगे’: धमकी भरा वीडियो वायरल, CM योगी के मीडिया सलाहकार ने कहा- ‘इंतज़ार करो, बुलडोजर फिर दौड़ेगा’

"तुम जाट सिर्फ 24 हजार हो, और हम 90 हजार, शामली के जाट सपा और नाहिद हसन के साथ हरकत कर रहे, हम इलाज बांध देंगे, भूस भर देंगे।"

सोशल मीडिया पर जाटों को धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने 24 जनवरी (सोमवार) को इसे ट्वीट किया है। वीडियो में कुछ लोग जाटों को धमकाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा, “तुम जाट सिर्फ 24 हजार हो, और हम 90 हजार, शामली के जाट सपा और नाहिद हसन के साथ हरकत कर रहे, हम इलाज बांध देंगे, भूस भर देंगे।” हमारे वीर जाट भाइयों को खुलेआम गीदड़ भभकी देते दंगाइयों, बस 10 मार्च तक का इंतज़ार कर लो, बुलडोजर फिर दौड़ेगा।

वीडियो में कुछ लोग टोपी लगाए दिखाई देते हैं। उनमें से एक कह रहा, “ब्लॉक में नाहिद हसन के साथ जाट हरकत कर रहे हैं। अगर वहाँ उन ब्लॉक में जाट नाहिद हसन के साथ हरकत करेंगे तो हम यहाँ उनके साथ हरकत कर देंगे। वहाँ तुम हो 24 हजार, यहाँ हम हैं 90 हजार। इलाज़ बाँध देंगे। भुस भर देंगे। समझ गए?” इसी बात का जिक्र ऊपर ट्वीट में शलभमणि त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में किया है।

ये वीडियो कब की और कहाँ की है ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वीडियो में दिखने वाले सभी लोगों ने ठंड के कपड़े पहने हुए हैं। कुछ ने शॉल भी ओढ़ रखी है। ऐसे में माना जा रहा है कि वीडियो ठंड के मौसम का है। ऑपइंडिया ने इस वीडियो की जानकारी के लिए शलभमणि त्रिपाठी से सम्पर्क किया। शलभमणि ने कहा, “वीडियो शामली का बताया जा रहा है। यूपी पुलिस जाँच कर रही है।”

ऑपइंडिया ने शामली पुलिस के पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले में सम्पर्क किया है। फोन उनके जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) ने उठाया। उन्होंने मामले को देख कर कुछ समय बाद जानकारी देने को कहा। जैसे ही कोई नई जानकारी आती है ऑपइंडिया भी अपनी इस रिपोर्ट को अपडेट करेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विकसित भारत के निर्माण में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी, पीएम मोदी ने 51 हजार बाँटे नियुक्ति पत्र: बोले- नई ‘इम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। यह 16वाँ रोजगार मेला है।

साल्हेर, शिवनेरी, सिंधुदुर्ग समेत शिवाजी महाराज के 12 किले UNESCO की लिस्ट में शामिल: मराठाओं की मजबूत रणनीति का रही हैं गवाह, पीएम मोदी...

WHC के 47वें सत्र में UNESCO ने 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स' छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 ऐतिहासिक किलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया।
- विज्ञापन -