सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत शनिवार (19 अगस्त, 2023) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुँचे। दिग्गज अभिनेता ने यूपी के सीएम से मुलाकात की और उनके पाँव छूकर उनका अभिवादन किया, जिसका एक वीडियो और कई तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
#WATCH | Actor Rajinikanth meets Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at his residence in Lucknow pic.twitter.com/KOWEyBxHVO
— ANI (@ANI) August 19, 2023
दरअसल, अभिनेता रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ में थे, फिल्म देखने जाने से पहले रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान रजनीकांत सीएम योगी के पाँव छूते नजर आए। वहीं CM योगी ने पुष्पगुच्छ और किताब देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान रजनीकांत के साथ उनकी पत्नी लता रजनीकांत भी मौजूद रहीं। मुलाकात के बाद रजनीकांत के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनकी फिल्म देखने पहुँचे।
जहाँ ‘जेलर’ फिल्म महज 10 दिनों में ही ₹500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है वहीं कल मात्र एक सुपरस्टार अभिनेता द्वारा CM योगी के पाँव छूने की घटना ने लेफ्ट-लिबरल, कॉन्ग्रेसी, इस्लामी सभी तरह के कुढ़े हुए लोगों के लिए मिर्ची का काम किया। सोशल मीडिया पर एक से एक नेगेटिव पोस्ट की बाढ़ आ गई। वहीं तमाम समर्थक ऐसे जले हुए दिलजलों को बरनॉल मोमेंट के लिए मुबारकबाद देते आए।
बता दें कि आमतौर पर CM योगी फ़िल्में नहीं देखते। हालाँकि, इससे पहले सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्लामिक कट्टरपंथियों के चेहरे को उजागर करती फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखने गए थे। तब भी कट्टरपंथियों और लेफ्ट-लिबरल गैंग को मिर्ची लगी थी।
जैसे ही रजनीकांत का योगी आदित्यनाथ के सामने झुकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही कई वामपंथी सुपरस्टार रजनीकांत द्वारा मुख्यमंत्री को प्रणाम करने को लेकर भड़क गए।
हालाँकि, अभिनेता रजनीकांत भाजपा के साथ नजदीकी को लेकर पहले से ही चर्चित हैं। जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और PM मोदी की तारीफ करते हुए उनकी जोड़ी को अर्जुन और कृष्ण की जोड़ी बता दिया था। तब भी लेफ्ट-लिबरल गैंग को ऐसे ही आग लगी थी। अभिनेता कई बार विभिन्न अवसरों पर PM मोदी के कामों की तारीफ कर चुके हैं जिससे वामपंथी ब्रिगेड के वह पहले से ही निशाने पपर रहते हैं वहीं कल CM योगी के पाँव छूकर प्रणाम करने के वीडियो ने तो अलग ही कहर ढाया है। जिसकी आँच सोशल मीडिया पर कल से ही भड़क रही है।
रजनीकांत के योगी आदित्यनाथ के पाँव छूने से लेफ्ट-लिबरल गैंग में मची खलबली
एक एक्स यूजर ने तो इतना आहत हो गया कि उसने अपने ट्वीट किया, “नफरत फैलाने वाले के पैरों पर गिरने के लिए रीढ़विहीन, पाखंडी कायर रजनी से चकित हूँ। यह एक नया निचला स्तर है!”
#Rajinikanth bows down to Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath.
— raja sekhar.g (@Rajasek08221567) August 19, 2023
Appalled by the spineless, hypocritical coward Rajini for falling at the feet of a hate monger. A new low! 🤡🤦🏼♂️
एक अन्य एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर को अपनी आँखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा था कि रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्मान में सिर झुकाया है।
Rajinikanth touches UP CM Yogi Adityanath's feet. Whyyyyyy nooooo!!
— Narayani M (@NarayaniM1) August 19, 2023
ऐसे एक नहीं, बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर्स हैं जिन्हें इतनी तगड़ी मिर्ची लगी कि योगी आदित्यनाथ के बहाने सुपरस्टार रजनीकांत पर तरह-तरह से हमला करना शुरू कर दिया।
72 Years old Superstar Rajinikanth touching feet of 52 Years old Yogi Adityanath.
— Tushar (@xyztusharr) August 19, 2023
Such a down grade of Thalaivar
Rajinikanth have been ruling the film industry from past 5 decades and have huge fanbase.#Rajinikanth #YogiAdityanath #Thalaivar #UttarPradesh #Yogi #JAILER pic.twitter.com/7sr1UWnh19
— Anurag (@LekhakAnurag) August 19, 2023
wtf thalaivar https://t.co/HfvSwAnLqu pic.twitter.com/3KWI7i4BC2
— AshMethRose (@methroska) August 19, 2023
I stopped watching @rajinikanth movies. I don’t care how big a super star he is, what great roles he is playing, what mass hero he is. He will remain a sanghi to me. Now a sangji who fell on the feet of a criminal. If this is what spirituality does to someone, to hell with it
— 🇵🇸 پربھا 🏳️🌈 (@deepsealioness) August 19, 2023
In #Kaala movie, #Rajinikanth plays a politically-conscious Dalit who fights against a right-wing leader. He is seen praying among the Muslims. He is seen asking Hari Dhadha'a grand daughter not to touch his feet and just say Namaste.
— George 🍿🎥 (@georgeviews) August 19, 2023
In real life, he meets and greets a… pic.twitter.com/aaWkkraSK7
Touching a politician's feet, how low has this man fallen too. Rajnikanth has become a joke.#Jailer#YogiAdityanath https://t.co/7BPQfuyMOU
— Human (@1amongthehumans) August 19, 2023
रजनीकांत ने फिल्म की सफलता को बताया ‘दैवीय आशीर्वाद’
इस बीच, रजनीकांत ने अपनी फिल्म को दर्शकों से मिले जबरदस्त उत्साह का स्वागत किया और साथ ही इसकी उल्लेखनीय सफलता को लेकर अपना आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, “…यह एक दैवीय आशीर्वाद जैसा लगता है कि फिल्म इतनी सफलता हासिल कर रही है।”
बता दें कि इससे पहले, रजनीकांत झारखंड के राँची में थे, जहाँ उन्होंने शुक्रवार को राज्य के प्रसिद्ध छिन्नमस्ता मंदिर की यात्रा और पूजा-अर्चना की। उन्होंने राँची में ‘योगदा आश्रम’ में ध्यान के लिए भी समय निकाला। इसके बाद उन्होंने राजभवन में झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से भी मुलाकात की।
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अभिनेता की असाधारण अभिनय क्षमता की सराहना करते हुए कहा, “मुझे ‘जेलर’ फिल्म देखने का भी अवसर मिला। मैंने रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं, और वह इतने कुशल अभिनेता हैं कि भले ही फिल्म में पर्याप्त सामग्री की कमी हो, लेकिन उनका प्रदर्शन फिल्म के महत्व को बढ़ा देता है।”
गौरतलब है कि ‘जेलर’ ने 10 अगस्त, 2023 को रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। फिल्म कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। बता दें कि फिल्म ‘जेलर’ करीब 900 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज हुई है। रजनीकांत ने फिल्म में ‘जेलर टाइगर’ की भूमिका निभाई है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, शिवराजकुमार और जैकी श्रॉफ की महत्वपूर्ण भूमिकाएँ हैं। फिल्म ने 10 दिनों में 514 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।