सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और भारत सरकार के बीच नए आईटी नियमों को लेकर चल रहे विवाद के बीच ट्विटर का एक नया कारनामा सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्विटर ने भारतीय नक्शे से जम्मू कश्मीर को बाहर दिखाया है। टाइम्स नाऊ ने अपने ट्वीट पर यह जानकारी दी।
#NewsAlert | #Twitter reportedly shows J&K outside India on a map. pic.twitter.com/fiRqF7yLj0
— TIMES NOW (@TimesNow) June 28, 2021
ट्विटर के ‘ट्वीप लाइफ’ सेक्शन में जो मैप दिख रहा है उससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया है। ट्विटर की यह गलती इस बार सबसे पहले ट्विटर यूजर @thvaranam द्वारा पकड़ी गई है।
Map of India on Twitter's careers page.#MapOfIndia #TwitterIndia https://t.co/Xp4BbVHupr pic.twitter.com/k5qmpxt8i7
— acceleration (@thvaranam) June 28, 2021
ट्विटर की यह गलती सामने आते हैं सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने केंद्रीय कानून मंत्री सहित कई नेताओं को टैग कर सख्त कार्रवाई की माँग की है।
@rsprasad is @Twitter new @PMOIndia
— deepakdkokha🇮🇳 (@deepakdkokha) June 28, 2021
Y such hesitancy in banning @Twitter what is the undertable dealing that @Twitter is becoming bold, anarchist day by day, humiliating ctzn of Hindusthsn & also altering demographic map, humiliating the very Parliament, @PMOIndia does not care https://t.co/97G16jTXZF
@Twitter shows this map on @TwitterCareers homepage .. see the map of india, JK and Ladakh has been fully cut.. This is done deliberately and it cant be mistake … @rsprasad you are gonna tolerate this also?? Is @GoI_MeitY gonna take any big action for this repeat offender?? pic.twitter.com/N0AQ0NqE3a
— Om Singh (@OmSingh228v2) June 28, 2021
मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है कि ट्विटर भारत के भाग को मानचित्र में गलत प्रस्तुत कर रहा हो। इससे पहले ट्विटर ने लेह की ‘जियो लोकेशन’ जम्मू कश्मीर, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना में दिखाई थी। इस संबंध में 18 अक्टूबर 2020 को रक्षा विशेषज्ञ नितिन गोखले ने एक लाइव ब्रॉडकास्ट के जरिए दिखाया था कि कैसे ट्विटर (Twitter) अपनी ‘लोकेशन’ में जम्मू कश्मीर को चीन का हिस्सा बता रहा था।
गोखले लेह के लोकप्रिय युद्ध स्मारक ‘हॉल ऑफ फेम’ से लाइव थे और इसी दौरान उन्होंने ट्विटर की इस गड़बड़ी को पकड़ा। उन्होंने ट्विटर से पूछा कि आखिर वो जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा न बता कर चीन का भाग क्यों बता रहा है? इस मामले के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने भी ट्विटर को चेतावनी जारी की थी। सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अजय साव्हने ने इस मुद्दे पर ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को एक पत्र लिखा और पत्र के जरिए जम्मू कश्मीर को चीन का हिस्सा बताने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
पत्र में लिखा गया था कि सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अजय साव्हने ने पत्र में ट्विटर को लिखा कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है। इसके अलावा लद्दाख और जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह भारतीय संविधान के अंतर्गत आता है। लिहाज़ा जिस प्रकार का मानचित्र ट्विटर ने पेश किया, वह पूरी तरह अस्वीकार्य और आपत्तिजनक है।
ट्विटर को कड़ी चेतावनी देते हुए मंत्रालय के सचिव ने लिखा था कि इस तरह की हरकतों से सिर्फ और सिर्फ ट्विटर की छवि खराब होती है। इसके अलावा ट्विटर का यह रवैया उसकी निरपेक्षता पर भी सवाल खड़े करता है। कड़े शब्दों में यह भी कहा गया कि आने वाले समय में इस तरह की गलतियाँ स्वीकार नहीं की जाएँगी। यह सरासर गैर ज़िम्मेदाराना हरकत थी, जिसका सीधा प्रभाव लोगों की भावनाओं और देश की अखंडता पर पड़ता है।