Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंडट्विटर को नहीं पसंद आई दक्षिणपंथी कार्टूनिस्ट की कला, एकाउंट किया सस्पेंड

ट्विटर को नहीं पसंद आई दक्षिणपंथी कार्टूनिस्ट की कला, एकाउंट किया सस्पेंड

ट्विटर को टिपूडा की यह रचनात्मकता शायद रास नहीं आई और उनका ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। यह इस बात का भी सबूत है कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इकतरफा ही काम करती है।

सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी विचारधारा के वर्चस्व के साथ ही उसके खिलाफ वैचारिक हमले और उनकी आवाज दबाने के तरीके भी बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। इन्हीं में से एक ट्विटर भी है। ट्विटर और उसका दक्षिणपंथी विचारधारा के प्रति पूर्वग्रह कोई नई बात नहीं है।

हाल ही में ऑपइंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में एक कार्टूनिस्ट्स का जिक्र किया था जो ‘टीपूडा‘ नाम से लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। इनका यूजरनेम है- @PR1CELES5। टीपूडा ने कई सारे कार्टून्स को सही (राजनीतिक रूप से) किया है, खासकर सतीश आचार्य द्वारा बनाए गए कार्टून्स। उन्होंने इन कार्टून्स को सही करते हुए बताया है कि कैसे ये ओरिजिनल कार्टून्स पक्षपाती हैं और सिर्फ एक ही पक्ष को दिखाते हैं।

लेकिन ट्विटर को टिपूडा की यह रचनात्मकता शायद रास नहीं आई और उनका ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। यह इस बात का भी सबूत है कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इकतरफा ही काम करती है- इकतरफा यानी, जब तक यह दक्षिणपंथी सरकार विरोधी आवाज हो, तब तक इसे बड़े स्तर पर सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन यदि यह आवाज विरोधियों के नेरेटिव्स का खंडन करने वाली हो तो उसे दबाने के लिए हर प्रकार का जोर लगाया जाता है।

टीपूडा का असली नाम अमोल है। वो प्रोफेशनल कार्टूनिस्ट नहीं है, लेकिन कार्टून के माध्यम से चीजों का खंडन करने के लिए वो काफी पॉपुलर है। अमोल ने ऑपइंडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने ये सब कार्टून मजे के लिए बनाए थे, लेकिन साथ ही वो एक मैसेज भी देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि समय मिलने पर वो और भी कार्टून बनाएँगे।

मोदी-विरोध में डूबे कार्टूनिस्ट को दिखाया आईना, मस्त-मस्त कार्टून बनाकर ईंट का जवाब दिया पत्थर से

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -