दिवाली के मौके पर तमाम सेलेब्स फैंस को बधाई दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बधाई दी है। विराट ने अपने ट्वीट में लिखा है, “दीपों का पर्व आपके जीवन को खुशियों और उत्साहों से रोशन करे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।” विराट इस समय यूएई में टीम इंडिया के अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। लगातार दो हार के बाद दिवाली से पहले भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी।
May the festival of lights illuminate your life with joy and happiness. Happy Diwali. 🪔
— Virat Kohli (@imVkohli) November 4, 2021
विराट के ट्वीट पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है।
Thank you Virushka for not uploading your environmentalism and social activism lecture videos.
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) November 4, 2021
Shubh Deepawali!
Happy Diwali bhaai, may goddess Lakshmi bless you and your family.
— Jhand Jindagi (@Jhand_Jindagii) November 4, 2021
Thanks for keeping it simple and easy. Same to you 🥳
— sailor (@sailorsmoon) November 4, 2021
Perfect. Thats how its done. Short and simple. Happy Diwali to you too! 🥳🙏
— Aparna (@AppeFizzz) November 4, 2021
कुछ ने पटाखे के साथ दिवाली की शुभकामना का जवाब दिया।
Will be celebrating Diwali by burning Kohli bomb & Anushka Anaar. Happy Diwali Captain ✨
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) November 4, 2021
Bhai pathake kharid liye, isliye ab pathkon ke liye mana mat karna.😀 pic.twitter.com/y7gNEByh4Y
— HITESH CHAUDHARY (@Modijivi) November 4, 2021
आपको याद दिला दें कि विराट ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दिवाली मनाने के ‘सही’ तरीके को लेकर बात कही थी। जवाब में यूजर्स ने कहा था कि ये हिन्दू त्योहार है और इसे हिन्दू रीति-रिवाज से ही मनाया जाना चाहिए, न कि कसी सेलब्स के टिप्स से। लोगों ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा था कि दीवाली के दौरान हिन्दू विधि-विधान से पूजा-पाठ करना चाहिए, क्योंकि ये एक हिंदू त्योहार है।
कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा था, “पूरी दुनिया में हमारे लिए ये एक मुश्किल साल रहा था, भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों ने संकट भरा वक्त झेला। अब जब हम दिवाली के लिए तैयारी कर रहे हैं, मैं आप सभी के साथ सही तरह से दिवाली मनाने के टिप्स साझा करूँगा।”
इसके बाद ‘कह के पहनो’ नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा था, “विराट, क्या आप अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से एक किताब लिखवा कर प्रकाशित करवा सकते हैं, जिसमें हिन्दुओं के लिए दिशानिर्देश हो कि वो दीवाली, होली, दशहरा, जन्माष्टमी, शिवरात्रि, दुर्गा पूजा और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार कैसे मनाएँ। मेरा मतलब है कि कौन-कौन सी चीजें महत्वपूर्ण हैं और किस-किस गैर-ज़रूरी चीज को हमें नज़रअंदाज़ करना है।”
अरुण पुदुर नामक के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ये सब करने के लिए विराट कोहली को ‘Pinterest’ रुपए दे रहा है। अगर आपको लगता है कि विराट कोहली जैसे सेलेब्स या कोई अमेरिकी ब्रांड सचमुच दीवाली की चिंता करता है तो आप गलत हैं। पैसा ही इनका मालिक है। मंदिर जाइए। कुछ सीखना है तो अपने दादा-दादी या नाना-नानी से पूछिए। इन लोगों की बातों में बार-बार मत आइए।”
कुछ लोगों ने लिखा कि आप अपने काम से काम रखें, वरना हम भी आपको वर्ल्डकप जीतने के लिए टिप्स दे सकते हैं। जबकि कुछ लोगों ने लिखा कि आपका संदेश बहुत अच्छा है, आप ईद, क्रिसमस और अन्य त्योहारों पर भी ऐसे ही टिप्स देने चाहिए।