भारत के पूर्व-क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने अपनी ‘लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन बॉलिंग’ से अंतरराष्ट्रीय गायिका रिहाना को क्लीन बोल्ड कर दिया है। दरअसल, रिहाना ने दिल्ली में चल रहे ‘किसान आंदोलन’ का समर्थन करते हुए पूछा था कि लोग इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं? इस दौरान उन्होंने CNN की एक खबर भी शेयर की थी, जिसमें भारत सरकार पर अनर्गल आरोप लगाए गए थे। इंटरनेट बंद करने और किसानों पर ‘अत्याचार’ की बातें की गई थीं।
रिहाना के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए प्रज्ञान ओझा ने लिखा, “हमारा देश अपने किसानों को लेकर गर्व की अनुभूति करता है और जानता है कि वो कितने महत्वपूर्ण हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। लेकिन, हमें दूसरों के मामलों में टाँग अड़ाने वाले किसी बाहरी की ज़रूरत नहीं है। ये हमारा आंतरिक मसला है।” प्रज्ञान ओझा के इस जवाब के बाद लोग भी उनके मुरीद हो गए।
हालाँकि, किसानों पर प्रोपेगेंडा फैला रही रिहाना को जवाब देने पर कई लोग प्रज्ञान ओझा को गाली देने भी आ गए। दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग और सीमा सुरक्षा की व्यवस्थाओं की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने ओझा से पूछा कि तुम्हारी पिच खोद दी जाए और तुम्हारे रास्ते में नुकीले काँटे बिछा दिए जाएँ तो तुम्हें कैसा लगेगा? एक ने इसे ‘शांतिपूर्ण आंदोलन’ बताते हुए पूछा कि अब अब तक शांत क्यों थे? कई लोगों ने तो रिहाना के 100 मिलियन ट्विटर फॉलोवर्स की धौंस दिखाई।
My country is proud of our farmers and knows how important they are, I trust it will be addressed soon. We don’t need an outsider poking her nose in our internal matters!
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) February 2, 2021
वहीं, रिहाना के ट्वीट के बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को भी मौका मिल गया है। ‘वर्ल्ड अफेयर्स’ ने ट्वीट किया है कि वो इस मामले को देख रहा है। साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी प्रणव महाजन ने कहा कि जिसे किसी मुद्दे के बारे में जानकारी न हो, उसे उस पर बात नहीं करनी चाहिए। अभिनेता गजेंद्र चौहान ने रिहाना को ‘अपने काम से काम रखने’ की सलाह दी। लोगों ने गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा की तस्वीरें शेयर की, जिनमें 400 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
बता दें कि लोकसभा में सरकार से ‘किसान आंदोलन’ के मृतकों के परिजनों को मुआवजा सम्बन्धी विवरण माँगे गए थे, जिसके उत्तर में सरकार ने ‘No Sir’ (नहीं सर) जवाब दिया। किसानों से हुई वार्ताओं के सम्बन्ध में पूछे गए चौथे प्रश्न के जवाब में सरकर ने कहा कि अब तक 11 राउंड की बैठकें हो चुकी हैं। हिंसा की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल होने के बावजूद कुछ सेलेब्रिटीज इस आंदोलन के समर्थन में लगे हुए हैं।