हाल ही में महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने रघुजी तलवार को 47.15 लाख रुपये में नीलामी में खरीद लिया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। ये तलवार मराठा विरासत का खजाना है।
दुर्रानी साम्राज्य की ईंट से ईंट बजाकर मराठाओं ने उन्हें अफगानिस्तान खदेड़ा था। पेशावर का यह युद्ध 8 मई 1758 में लड़ा गया था जिसमें मराठा विजयी हुए थे।