नेहरू ने अक्साई चीन के बारे में जो कहा था, कच्चातिवु को लेकर दिग्गी राजा ने वही दोहराया है। उनके लिए भारतीय मछुआरों की समस्याएँ 'बेकार की बातें' हैं। तमिलनाडु की राजनीति पर पड़ेगा प्रभाव? उधर भाजपा सरकार सीमाओं पर इंफ़्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में लगी है।
सोनम वांगचुक बोले, "मैं तो इसे इस तरह देखता हूँ - ये ऐसे राम निकले जो सीता को रावण से छुड़ा कर लाए, लेकिन घर नहीं ले गए बल्कि भरी बाजार में बिकने के लिए रख दिया।"