13 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर राष्ट्र को समर्पित किया था। उसके बाद से अब तक 7.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचे हैं।
"आज मंदिर का जो दिव्य और भव्य परिसर सबके सामने है वो बाबा काशी विश्वनाथ की इच्छा और प्रधानमंत्री मोदी के सार्थक और दृढ़ इच्छशक्ति के कारण ही संभव हुआ हैं।"
प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2019 को इस कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी और आज ये विश्वनाथ कॉरिडोर 5.2 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसमें 33,075 वर्ग फीट में काशी विश्वनाथ मंदिर का परिसर है। इस कॉरिडोर में एक साथ 02 लाख लोग जमा हो सकते हैं।