Tuesday, October 8, 2024
Homeदेश-समाजकाशी कॉरिडोर का कमाल, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को इस सावन मात्र 13 दिनों...

काशी कॉरिडोर का कमाल, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को इस सावन मात्र 13 दिनों में पहुँचे 27 लाख श्रद्धालु: भक्तों से अर्थव्यवस्था ने भी पकड़ी रफ़्तार

ललिता घाट और विश्वनाथ मंदिर परिसर के बीच वाले कॉरिडोर के हिस्से को ‘मंदिर चौक’ का नाम दिया गया है। यह कॉरिडोर 5.2 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसमें 33,075 वर्ग फीट में काशी विश्वनाथ मंदिर का परिसर है। इस कॉरिडोर में एक साथ 02 लाख लोग जमा हो सकते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद बनारस की भव्यता बढ़ गई है। इस वर्ष सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सावन महीने के 13 दिनों में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं। सावन के पहले सोमवार को 5 लाख से ज्यादा भक्त आए, वहीं, दूसरे सोमवार को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था।

दैनिक भास्कर के अनुसार, आजकल सामान्य दिनों में भी औसतन डेढ़ से 3 लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार में आ रहे हैं। मंदिर प्रशासन का कहना है कि सावन में आज तक इतने श्रद्धालु कभी नहीं आए। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के CEO सुनील वर्मा के अनुसार, “काशी के अधिपति के नव-भव्य धाम को अब हर कोई देखना चाहता है। 50,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से ज्यादा वाले विश्वनाथ धाम में इस बार दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को धक्का-मुक्की भी नहीं करनी पड़ रही है।”

वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में हर तरह की व्यवस्था की गई है। गर्मी से बचाने के लिए कूलर-पंखे लगाए गए हैं। उन्हें से धूप से बचाने के लिए व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पीने का पानी और साफ-सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की मदद के लिए वॉलेंटियर्स भी तैनात किए गए हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को 13 दिसंबर 2021 को समर्पित किया था। इस दौरान देश की विभिन्न नदियों से लाए गए जल को गंगाजल में मिलाकर लगभग 20 मिनट तक विधि-विधान से पूजा की गई थी।

काशी कॉरिडोर के विकास के लिए मंदिर के आसपास के मकानों-दुकानों का अधिग्रहण किया था और इस इलाके को नई तरीके से विकसित कर भव्यता प्रदान की थी। जीवनदायिनी गंगा तट के ‘ललिता घाट’ से जल लेकर विश्वनाथ मंदिर तक सीधा प्रवेश मार्ग है।

ललिता घाट और विश्वनाथ मंदिर परिसर के बीच वाले कॉरिडोर के हिस्से को ‘मंदिर चौक’ का नाम दिया गया है। यह कॉरिडोर 5.2 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसमें 33,075 वर्ग फीट में काशी विश्वनाथ मंदिर का परिसर है। इस कॉरिडोर में एक साथ 02 लाख लोग जमा हो सकते हैं। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस नेता अब्दुल मोईद था बहराइच की कट्टरपंथी भीड़ का अगुआ, 14 साल के हिंदू छात्र का ‘सर तन से जुदा’ करने के लगे...

बहराइच में भीड़ ने 14 साल के नाबालिग पर अपने पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी का आरोप लगा कर इस्लामी कट्टरपंथियों ने उत्तेजक नारे लगाए।

जिसके पिता-चाचा को इस्लामी आतंकियों ने गोलियों से भूना, उसने किश्तवाड़ में खिलाया ‘कमल’: जीत के बाद बोलीं शगुन परिहार- हर बच्चे के सर...

जम्मू कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने जोरदार जीत दर्ज की है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार को हराया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -