4 फुटबॉल मैदानों के बराबर साइज वाला एस्टेरॉयड '2008 GO20' एक बार फिर पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है। 25 जुलाई 2021 को यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के सबसे करीब होगा।
नासा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, स्वाति मोहन का परिवार संयुक्त राज्य अमेरिका में तब गया था जब वह सिर्फ एक साल की थीं। स्वाति शुरू में बाल रोग विशेषज्ञ बनना चाहती थीं, लेकिन अंत में वह नासा पहुँच गईं।