इंटरनेट के दौर में तनिष्क विज्ञापन पर हुए बवाल ने यह साबित कर दिया कि जिहादी-वामपंथियों का प्रोपगेंडा अब और ज्यादा नहीं चल पाएगा। ‘सेकुलर’ विज्ञापन को देखने के बाद जो प्रतिक्रिया आई उसके कारण तनिष्क को माफीनामा तक जारी करना पड़ा।
ये बात और है कि इस माफीनामे की आखिरी पंक्तियों में भी तनिष्क ने अपनी असली ‘मंशा’ को जाहिर कर दिया। ये माफीनामा बिलकुल ऐसा है जैसे हिंदुओं ने उनके ब्रांड का बहिष्कार न किया हो, बल्कि उन पर हमले का ऐलान कर दिया हो।
एनडीटीवी तो इस कल्पना को वास्तविकता बताने पर ही आतुर हो गया और फेक खबर चला दी कि गाँधीधाम में तनिष्क स्टोर पर हमला हुआ है। खास बात देखिए खुद तनिष्क स्टोर के मैनेजर को ही नहीं मालूम था कि वहाँ हमला बोला गया है। बाद में सेकुलर पत्रकार एनडीटीवी के इस कारनामे की सफाई अपने ‘शब्दकोष’ के जरिए देते रहे।
इस बीच जहरीली जिहादनों-वामपंथनों ने भी ‘हिंदूप्रेम’ पर ज्ञान दिया और तनिष्क का बहिष्कार करने वालों के औकात की बात उठाई।
आगे पूरा वीडियो यहाँ क्लिक करके देखें