बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर्स का चुनावी मूड समझने के लिए ऑपइंडिया लगातार आप तक हर समुदाय के लोगों का पक्ष पहुँचाने में प्रयासरत है। इस यात्रा में हम इस बार पहुँचे हैं पूर्वी चंपारण के ढाका मुस्लिम बहुल क्षेत्र में। इन चुनावों में यदि मुस्लिम आबादी के चुनावी झुकाव को समझना है तो इससे बेहतर क्षेत्र शायद ही कोई हो।
हमने यहाँ के अल्पसंख्यक मतदाताओं से बात करते हुए कई सवालों के जवाब जाने। हमें बताया गया कि आखिर इन लोगों के मुद्दे क्या हैं और यह कैसे वोट करते हैं। स्थानीयों ने तसल्लीबख्श हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वैसे तो सब लोग उसे ही वोट देंगे जिसे दिल चाहता है, लेकिन उनकी माँग यही है कि उनके विकास की दिशा में काम हो, जो लोग अच्छा काम करे, उन्हें ही वोट मिले।
ग्राउंड रिपोर्ट की पूरी वीडियो इस लिंक पर क्लिक करके देखें।