सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी मानते हुए ₹1 का फाइन लगाया है। ₹1 जमा न करने पर 3 महीने की जेल होगी और कोर्ट प्रैक्टिस भी नहीं कर पाएँगे। बहुत लोग इस पर बिफर पड़े कि जस्टिस कर्णन को अवमानना के लिए 6 महीने की जेल हुई थी, इन्हें ₹1 का ही जुर्माना क्यों? इस पर कुछ ट्विटर यूजर्स ने रोचक उदाहरण देते हुए कहा कि दो कौड़ी के लोगों पर ₹1 का जुर्माना लगाना भी बहुत बड़ी बात है।
कुछ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भूषण को उनकी औकात दिखाई है। कोर्ट ने भूषण को उनकी जगह दिखाई है और उन्होंने फाइन देने का स्वीकार करके ये मान लिया है कि उनसे गलती हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी परिस्थिति उत्पन्न की। जबकि सच्चाई यह है कि प्रशांत भूषण आदतन इस तरह के काम करने के आदी रहे हैं।
पूरी वीडियो यहाँ क्लिक करके देखें