प्यार अंधा होता है, ये तो सबको पता है। लेकिन प्यार बेवकूफ भी होता है, यह गुजरात की एक युवती ने साबित कर दिया। सरकारी नौकरी कर रही एक युवती ने अपने प्रेमी के खातिर अपना पूरा करियर और भविष्य ही अंधकार में डाल दिया। दरअसल युवती स्नातक तृतीय वर्ष में पढ़ रहे अपने ब्वॉयफ्रेंड के बदले परीक्षा दे रही थी और वह उत्तराखंड में छुट्टियाँ मना रहा था। हालाँकि, युवती परीक्षा देती पकड़ी गई और अब उसकी सरकारी नौकरी भी खतरे में हैं।
मामला गुजरात के सूरत में मौजूद वीर ‘नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU)’ का है। NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय की निष्पक्ष मूल्यांकन और सलाहकार टीम (FACT) समिति युवती के खिलाफ सख्त फैसला ले सकती है। अगर विश्वविद्यालय की सलाहकार टीम युवती की बीकॉम डिग्री रद्द करने की सिफारिश करती है तो उसकी सरकारी नौकरी भी जा सकती है। वहीं युवक को अगले तीन साल तक परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है।
जब युवक को समिति के सामने पेश किया गया तो उसने कहा कि वह छुट्टियाँ मनाने उत्तराखंड चला गया था और परीक्षा के दिन वहीं था। लड़का परीक्षा में लगातार फेल हो रहा था। इसी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड ने यह कदम उठाया। वहीं युवती के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। समिति के अधिकारी के अनुसार दोनों स्कूल के दिनों से दोस्त थे।
युवती ने समिति के अधिकारी को बताया कि ब्वॉयफ्रेंड के प्रवेश पत्र में नाम और तस्वीर बदलकर इसी साल अक्टूबर में परीक्षा देने पहुँच गई। हालाँकि, परीक्षा के दौरान लगातार पर्यवेक्षक बदलते रहते हैं। लेकिन, एक छात्र ने नोटिस किया कि जिस जगह पर रोज़ कोई लड़का परीक्षा देने आता था, वहाँ कोई लड़की बैठी थी। छात्र ने फिर इसकी जानकारी वहाँ मौजूद पर्यवेक्षक को दी और लड़की से जब पूछताछ की गई तो वह पकड़ी गई।
ऐसे बहुत सारे केस पहले भी आ चुके हैं, जहाँ एक मेधावी छात्र पैसे लेकर किसी अन्य छात्र के बदले परीक्षा में बैठता है। कई राज्यों में बकायदा इसके लिए कई गिरोह संचालित हैं। हालाँकि यह मामला अनोखा है, जहाँ युवती प्यार की खातिर अपने ब्वॉयफ्रेंड के बदले परीक्षा में बैठ गई। लेकिन अब युवती का भविष्य ही अधर में लटक गया है।