Friday, April 25, 2025
Homeव्हाट दी फ*पहाड़ों में छुट्टियाँ मना रहा था, यहाँ उसके बदले गर्लफ्रेंड दे रही थी परीक्षा:...

पहाड़ों में छुट्टियाँ मना रहा था, यहाँ उसके बदले गर्लफ्रेंड दे रही थी परीक्षा: पकड़ाने के बाद अब जा सकती है युवती की सरकारी नौकरी, B.Com की डिग्री भी खतरे में

जब युवक को समिति के सामने पेश किया गया तो उसने कहा कि वह छुट्टियाँ मनाने उत्तराखंड चला गया था और परीक्षा के दिन वहीं था। लड़का परीक्षा में लगातार फेल हो रहा था।

प्यार अंधा होता है, ये तो सबको पता है। लेकिन प्यार बेवकूफ भी होता है, यह गुजरात की एक युवती ने साबित कर दिया। सरकारी नौकरी कर रही एक युवती ने अपने प्रेमी के खातिर अपना पूरा करियर और भविष्य ही अंधकार में डाल दिया। दरअसल युवती स्नातक तृतीय वर्ष में पढ़ रहे अपने ब्वॉयफ्रेंड के बदले परीक्षा दे रही थी और वह उत्तराखंड में छुट्टियाँ मना रहा था। हालाँकि, युवती परीक्षा देती पकड़ी गई और अब उसकी सरकारी नौकरी भी खतरे में हैं।

मामला गुजरात के सूरत में मौजूद वीर ‘नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU)’ का है। NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय की निष्पक्ष मूल्यांकन और सलाहकार टीम (FACT) समिति युवती के खिलाफ सख्त फैसला ले सकती है। अगर विश्वविद्यालय की सलाहकार टीम युवती की बीकॉम डिग्री रद्द करने की सिफारिश करती है तो उसकी सरकारी नौकरी भी जा सकती है। वहीं युवक को अगले तीन साल तक परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है।

जब युवक को समिति के सामने पेश किया गया तो उसने कहा कि वह छुट्टियाँ मनाने उत्तराखंड चला गया था और परीक्षा के दिन वहीं था। लड़का परीक्षा में लगातार फेल हो रहा था। इसी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड ने यह कदम उठाया। वहीं युवती के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। समिति के अधिकारी के अनुसार दोनों स्कूल के दिनों से दोस्त थे।

युवती ने समिति के अधिकारी को बताया कि ब्वॉयफ्रेंड के प्रवेश पत्र में नाम और तस्वीर बदलकर इसी साल अक्टूबर में परीक्षा देने पहुँच गई। हालाँकि, परीक्षा के दौरान लगातार पर्यवेक्षक बदलते रहते हैं। लेकिन, एक छात्र ने नोटिस किया कि जिस जगह पर रोज़ कोई लड़का परीक्षा देने आता था, वहाँ कोई लड़की बैठी थी। छात्र ने फिर इसकी जानकारी वहाँ मौजूद पर्यवेक्षक को दी और लड़की से जब पूछताछ की गई तो वह पकड़ी गई।

ऐसे बहुत सारे केस पहले भी आ चुके हैं, जहाँ एक मेधावी छात्र पैसे लेकर किसी अन्य छात्र के बदले परीक्षा में बैठता है। कई राज्यों में बकायदा इसके लिए कई गिरोह संचालित हैं। हालाँकि यह मामला अनोखा है, जहाँ युवती प्यार की खातिर अपने ब्वॉयफ्रेंड के बदले परीक्षा में बैठ गई। लेकिन अब युवती का भविष्य ही अधर में लटक गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट: पहलगाम अटैक पर सर्वदलीय बैठक का संदेश, पाकिस्तान पर मोदी सरकार के एक्शन का विपक्ष ने किया समर्थन

सर्वदलीय बैठक में शामिल सभी नेताओं ने सरकार के अब तक के कदमों और भविष्य की कार्रवाइयों का समर्थन किया।

गीदड़भभकी पर उतरा भिखमंगा पाकिस्तान, कहा- पानी रोका तो इसे जंग मानेंगे, रद्द कर देंगे शिमला समझौता: चीन के भरोसे अब्दुल बासित ने बुने...

पाकिस्तान के पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' से कहा कि भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
- विज्ञापन -