पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा में रहने वाले हाजी जान मोहम्मद के घर नए साल पर 60वें बच्चे ने जन्म लिया। इसके बाद भी हाजी और बच्चे पैदा करना चाहता है। उसने कहा कि वह और बच्चों के लिए चौथा निकाह करेगा। बताया जा रहा है कि हाजी जान मोहम्मद के 60 बच्चे उसकी तीन बीवी से पैदा हुए हैं, जबकि उसके 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। जान मोहम्मद के 55 बच्चे जीवित और स्वस्थ हैं।
हाजी ने आगे कहा, “60 बच्चों में से 5 की मौत हो गई है, जबकि उनके 55 बच्चे जिंदा हैं और वे सभी स्वस्थ हैं”
— News24 (@news24tvchannel) January 3, 2023
जान मोहम्मद ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नए साल के मौके पर उसके घर में एक और बच्चे का जन्म होने से वह बहुत खुश है। उन्होंने उस बच्चे का नाम हाजी खुश खल खाँ रखा है। जान की तीनों बीवी और सभी बच्चे एक ही घर में रहते हैं। वह पेशे से कंपाउंडर हैं और अपना क्लीनिक चलाता है। अभी भी उसकी ख्वाहिश है कि उसके और बच्चे हों और इसके लिए वह चौथी बीवी तलाश कर रहा है। बीते दिनों 60 बच्चों के अब्बा ने कहा था कि वह 100 बच्चे पैदा करना उसका लक्ष्य है।
वह इतने सारे बच्चे देने के लिए अल्लाह का शुक्रगुजार है। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने हाजी के मजे लेते हुए कहा कि बस अब 15 ही और बचे है। वो भी कर लोगे तो घर में ही प्राइमरी स्कूल खोल सकते हो सब के लिए और एक मैथ्स टीचर, साइन्स टीचर, पीटी टीचर और सोशल स्टडीज की टीचर से शादी कर लो।
बस अब 15 ही और बचे है, वो भी कर लोगे तो घर में ही प्राइमरी स्कूल खोल सकते हो सब के लिए, और एक मैथ्स टीचर, साइनस टीचर, पीटी टीचर और सोशल studies टीचर से शादी कर लो।
— Free Wheeler (@RoadHound) January 3, 2023
एस राजभर ने लिखा, “आगे चलकर एक नया पाकिस्तान बनाएँगे हाजी साहब।”
आगे चलकर एक नया पाकिस्तान बनाएगे।
— S Rajbhar (@SriBhag00021090) January 3, 2023
हाजी साहब
सात्विक लिखते हैं, “देश कंगाली के रास्ते पर है, हाजी जान मोहम्मद आबादी बढ़ाने के रास्ते।”
देश कंगाली के रास्ते है, हाजी जान मोहम्मद आबादी बढ़ाने के रास्ते.
— Satwik Sharma (@SatwikJourno) January 3, 2023
हाजी जान मोहम्मद के घर 60वें बच्चे ने लिया जन्म, पाकिस्तान के हाजी जान ने कहा, “और बच्चे पैदा करने के लिए मैं चौथी शादी करूंगा”#Pakistan #Trending
फिर उसे घर नहीं जिला घोषित करदू, क्या आदमी है।😀😒
— Aarif (@Aarif17588397) January 3, 2023
चंदन सिंह ने लिखा, “बहुत बढिया, लगे रहो, तालिबान को दूसरे मुस्लिमों से लड़ने के लिए और लड़ाकों की जरूरत है।”
Bahot badhiya…..keep going……Taliban needs more fighter to fight with another muslims
— Chandan Singh (@Chandan74284404) January 3, 2023
— Ashish Sehgal🚩🛕🇮🇳 ॐ १०८ (@Ashish39421944) January 3, 2023
रक्षित ने लिखा, “आश्चर्य किस बात का, उनका लक्ष्य तय है कि उन्हें दुनिया पर कब्जा करना है चिंता तो दूसरों को करनी है कि जब ये उनसे तादाद में ज्यादा होंगे तो तुम्हारी आने वाली पीढ़ियों का क्या भविष्य होगा।”
आश्चर्य किस बात का उनका लक्ष्य तय है उन्हें दुनिया पर कब्जा करना है चिंता तो दूसरों को करनी है कि जब ये उनसे तादाद में ज्यादा होंगे तो तुम्हारी आने वाली पीढ़ियों का क्या भविष्य होगा
— Rakshit Ahir (@Rakshitmukdam) January 3, 2023