Monday, March 24, 2025
Homeव्हाट दी फ*हाजी जान मोहम्मद ने 60वें बच्चे के जन्म के साथ किया नए साल का...

हाजी जान मोहम्मद ने 60वें बच्चे के जन्म के साथ किया नए साल का स्वागत, अल्लाह का शुक्रिया अदा किया: कहा – और बेगम लाऊँगा, 100 बच्चे पैदा करने हैं

वह पेशे से कंपाउंडर हैं और अपना क्लीनिक चलाता है। अभी भी उसकी ख्वाहिश है कि उसके और बच्चे हों और इसके लिए वह चौथी बीवी तलाश कर रहा है।

पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा में रहने वाले हाजी जान मोहम्मद के घर नए साल पर 60वें बच्चे ने जन्म लिया। इसके बाद भी हाजी और बच्चे पैदा करना चाहता है। उसने कहा कि वह और बच्चों के लिए चौथा निकाह करेगा। बताया जा रहा है कि हाजी जान मोहम्मद के 60 बच्चे उसकी तीन बीवी से पैदा हुए हैं, जबकि उसके 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। जान मोहम्मद के 55 बच्चे जीवित और स्वस्थ हैं।

जान मोहम्मद ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नए साल के मौके पर उसके घर में एक और बच्चे का जन्म होने से वह बहुत खुश है। उन्होंने उस बच्चे का नाम हाजी खुश खल खाँ रखा है। जान की तीनों बीवी और सभी बच्चे एक ही घर में रहते हैं। वह पेशे से कंपाउंडर हैं और अपना क्लीनिक चलाता है। अभी भी उसकी ख्वाहिश है कि उसके और बच्चे हों और इसके लिए वह चौथी बीवी तलाश कर रहा है। बीते दिनों 60 बच्चों के अब्बा ने कहा था कि वह 100 बच्चे पैदा करना उसका लक्ष्य है।

वह इतने सारे बच्चे देने के लिए अल्लाह का शुक्रगुजार है। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने हाजी के मजे ​लेते हुए कहा कि बस अब 15 ही और बचे है। वो भी कर लोगे तो घर में ही प्राइमरी स्कूल खोल सकते हो सब के लिए और एक मैथ्स टीचर, साइन्स टीचर, पीटी टीचर और सोशल स्टडीज की टीचर से शादी कर लो।

एस राजभर ने लिखा, “आगे चलकर एक नया पाकिस्तान बनाएँगे हाजी साहब।”

सात्विक लिखते हैं, “देश कंगाली के रास्ते पर है, हाजी जान मोहम्मद आबादी बढ़ाने के रास्ते।”

चंदन सिंह ने लिखा, “बहुत बढिया, लगे रहो, तालिबान को दूसरे मुस्लिमों से लड़ने के लिए और लड़ाकों की जरूरत है।”

रक्षित ने लिखा, “आश्चर्य किस बात का, उनका लक्ष्य तय है कि उन्हें दुनिया पर कब्जा करना है चिंता तो दूसरों को करनी है कि जब ये उनसे तादाद में ज्यादा होंगे तो तुम्हारी आने वाली पीढ़ियों का क्या भविष्य होगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जस्टिस यशवंत वर्मा का फोन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश, कचरे में मिले जले हुए नोटों के टुकड़े: रिपोर्ट में दावा- पुलिस ने बनाए...

जस्टिस वर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के CJ उपाध्याय से कहा, "कर्मचारियों में से किसी को भी मौके पर मौजूद नकदी या मुद्रा के अवशेष नहीं दिखाए गए।"

‘मुस्लिम गैंग’ से हिंदू बच्चियों की सुरक्षा के लिए 36 दिनों से जारी है ब्यावर का संघर्ष, CBI जाँच की माँग: स्कूल जाने वाली...

सर्व समाज संघर्ष समिति ने बिजयनगर बंद का ऐलान किया और लोग सीबीआई जाँच की माँग लेकर सड़कों पर उतर आए।
- विज्ञापन -