स्पेन के मैड्रिड में उस युवक के खिलाफ अदालत में सुनवाई शुरू हो गई है, जिस पर अपनी माँ की हत्या कर शव को खाने का आरोप है। यह घटना 2019 की है। मैड्रिड निवासी 28 वर्षीय एल्बर्टो सांचेज गोमेज (Alberto Sánchez Gómez ) पर अपनी माँ मारिया गोमेज को मारने का आरोप है। हत्या के बाद उसने शव को हजार टुकड़े में काट दिया। फिर उसे अपने कुत्ते के साथ मिल कर खाता रहा। मारिया के एक दोस्त की शिकायत पर पुलिस सांचेज के घर पहुँची थी और उसे गिरफ्तार किया था।
दोस्त ने पुलिस को मारिया के अचानक गायब होने के बारे में बताया। इसके बाद वहाँ की पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की। शिकायत के आधार पर जब पुलिस गोमेज के घर पहुँची तो उसकी माँ मारिया गोमेज के शरीर के कुछ हिस्से फ्रिज में पड़े मिले, कुछ प्लास्टिक कंटेनर में और कुछ अपार्टमेंट में इधर-उधर पड़े थे।
Man on trial in Madrid, Spain, for ‘killing and eating his mother’ https://t.co/IwhyI6BqRn
— BBC News (World) (@BBCWorld) April 21, 2021
पुलिस के मुताबिक जब वह घर पहुँची तो शव के टुकड़े देख उनके होश उड़ गए। दरवाजा सांचेज ने ही खोला था। जब मारिया की गुमशुदगी को लेकर उससे सवाल किया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कहा कि मारिया गोमेज यहीं पर हैं, लेकिन अब वह मर चुकी हैं।
युवक ने पूरी घटना बताते हुए कहा, “मैंने और मेरे कुत्ते ने उन्हें पूरी तरह से खा लिया है।” युवक की बात सुन पुलिस ने घर की छानबीन शुरू की। देखा तो फ्रिज और प्लास्टिस बैग में मारिया गोमेज के टुकड़े पड़े थे।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सांचेज गोमेज का पूरा मामला इस समय कोर्ट में है। उसके बचाव में हाल में दलील दी गई कि उसे याद भी नहीं है कि उसने अपनी माँ को खाया। कथित तौर पर युवक पर्सनालिटी डिसॉर्डर से ग्रसित है। इसके अलावा वह ड्रग का आदी भी रह चुका है।
विदेशी रिपोर्ट्स बताती हैं कि सांचेज को जब पुलिस पकड़ने पहुँची, उस समय वह अपनी माँ के बचे हुए टुकड़ों को पका कर खाने वाला था। गिरफ्तारी के बाद उसने स्वीकारा कि उसने अपनी माँ की गला दबाकर हत्या की थी और बाद में उसने उन्हें टुकड़ों में काटकर अपने कुत्ते के साथ खाया।