स्विट्जरलैंड में एक 20 साल के युवक को हस्तमैथुन करना इतना महंगा पड़ा कि उसे ICU में भर्ती होना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादा हस्तमैथुन करने से लड़के के फेफड़ों को चोट आई। जिसके बाद उसे अकड़न महसूस हुई और वह साँस लेने में असमर्थ होने लगा। बाद में अस्थमा पीड़ित लड़के को कैंटोनल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
एक्स-रे में सामने आया कि वो न्यूमोमेडियास्टिनम नामक बीमारी से पीड़ित हो गया था जो दर्दनाक होती है और ज्यादा खाँसने, उलटी करने या फिर किसी शारीरिक व्यायाम के कारण होती है। इसमें फेफड़ों से हवा रिसने लगती हैं और रीढ़ की हड्डी में इकट्ठा होती है।
शोधकर्ता डॉ निकोला रैजिक और डॉ क्रिश्चियन बताते हैं कि ये स्थिति अधिकतर युवा लड़कों में होती है। इसके लिए कोई अलग से थेरेपी जरूरी नहीं होती, मगर कुछ समय के लिए अच्छी देख-रेख, साँस के लिए शॉर्ट टर्म ऑब्जर्वेशन जरूरी होती है।
स्विट्जरलैंड के इस युवक को जब ये बीमारी हुई तो ये गंभीर थी क्योंकि इसके एक्स-रे में दिख रहा था कि इसके फेफड़ों के ऊपर बहुत ज्यादा हवा अटकी है। उसका मुँह सूजता जा रहा था, उसकी गर्दन से लेकर उसकी कोहनियों तक अकड़न की आवाजें आ रही थीं। डॉक्टरों ने पाया कि ये हवा उसकी खोपड़ी के नीचे तक फँस गई थी।
उसकी हालात देखते हुए ICU भेजा गया जहाँ उसे साँस के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराई गई। उसे सीने के दर्द से निपटने के लिए पैरासिटामोल खिलाई गई और जो इंफेक्शन उससे हुआ उसे एंटीबायोटिक्स से दूर किया गया। ICU में जाने के कुछ दिन बाद जब उसे राहत आई तो उसे नॉर्मल वार्ड में भर्ती किया गया। बाद में ठीक होकर वह अपने घर लौटा। साइंस डायरेक्ट के अनुसार, स्विट्जरलैंड का ये आदमी पहला व्यक्ति था जिसे ज्यादा तेज हस्तमैथुन करने के कारण SPM ने पीड़ित होना पड़ा।
इससे पहले साल 2022 में ब्राजील में एक 54 वर्षीय व्यक्ति ने 4.4 पाउंड के डंबल को अपने पीछे से उठाने का प्रयास किया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इसी तरह एक 37 साल के व्यक्ति के लिंग में भी 6 फुट लंबा धागा फँसने का मामला सामने आया था।