Monday, December 23, 2024
Homeव्हाट दी फ*WTF! लड़की ने टॉयलेट सीट में आइसक्रीम, कैंडी डालकर दोस्तों के लिए बना दिया...

WTF! लड़की ने टॉयलेट सीट में आइसक्रीम, कैंडी डालकर दोस्तों के लिए बना दिया जूस: Video वायरल

वीडियो में सुन सकते हैं कि लड़की ये सब करते हुए वीडियो बनाने वालों को ये भी कह रही है कि ये बहुत अच्छा तरीका है। देखो रंग भी कितना बढ़िया आ रहा है। इसके बाद टैंक बंद करके वह उसे खुद टेस्ट करती है। उसे अच्छा बताती है। फिर फ्लश ऑन कर देती है.....

कोरोना वायरस के कारण केवल भारत में हाहाकार नहीं मचा बल्कि विदेशों में लोग इस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं। लोग कोशिश कर रहे हैं कि जितना स्वच्छता अपनाई जाए उतना बेहतर है। हालाँकि, इस बीच सोशल मीडिया पर एक बड़ी अजीब वीडियो वायरल हुई है। वीडियो में हाइजिन का ख्याल रखना तो दूर एक लड़की टॉयलेट पॉट में अपने मेहमानों के लिए फ्रूट ड्रिंक तैयार कर रही है।

ये वीडियो 3 मिनट 7 सेकेंड की है। हम देख सकते हैं कि लड़की कैसे पहले पॉट में भरे पानी को कपड़ा लगाकर बंद करती है। फिर उसमें तमाम बर्फ डालती है। इसके बाद आइसक्रीम डालती है। उसमें कैंडी ऐड करती है। फिर फ्लश टैंक में कुछ रंग बिरंगी कैंडी डालती है। उसे जूस ऐड करती है। कोल्ड ड्रिंक मिलाती है। 

वीडियो में सुन सकते हैं कि लड़की ये सब करते हुए वीडियो बनाने वालों को ये भी कह रही है कि ये बहुत अच्छा तरीका है। देखो रंग भी कितना बढ़िया आ रहा है। इसके बाद टैंक बंद करके वह उसे खुद टेस्ट करती है। उसे अच्छा बताती है। फिर फ्लश ऑन कर देती है। उसका दोस्त इस तरीके को गजब बताता है और तीनों मिलकर उसे सर्व करने के लिए ग्लास में सेपरेट कर लेते हैं।

https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FWatchTheAnnaShow%2Fvideos%2F2835815093327352%2F&show_text=false&width=267

बाद में यह ड्रिंक बाहर खड़े साथियों को पिला दी जाती है। सब चीयर्स करके इसे खुशी खुशी पीना शुरू करते हैं, तभी वह बताती है कि उसने ये कैसे बनाया। सब जाकर टॉयलेट सीट देखते हैं और ड्रिंक को उसी में डाल देते हैं। लड़की सफाई देती रहती है कि उसने ये बनाने से पहले पॉट को क्लिन किया था। हालाँकि, दोस्तों का मुँह देख कर साफ पता चल रहा है कि उनके साथ कितना घटिया मजाक हुआ है।

इस वीडियो को द एना शो नाम के फेकबुक अकॉउंट पर 21 अप्रैल को अपलोड किया गया। अब तक इस पर 39 हजार रिएक्शन हैं। 57 हजार से ज्यादा कमेंट हैं। टाइमलाइन पर लिखा है कि ये वीडियो मनोरंजन के लिहाज से बनाई गई। लेकिन लोग इसे देख अपना गुस्सा उतार रहे हैं।

एडवर्ड नाम के यूजर ने पूछा कि वो खुद एक लाइंसेस वाला प्लंबर है और उसे ये बहुत बेहूदा लगा। उसने पूछा, “क्या तुम जानती हो इस टॉयलेट सीट पर कितने संक्रमण होंगे? कोई मतलब नहीं कि तुमने इसे साफ किया या नहीं। ये इसके लिए नहीं बनी।” वहीं कई यूजर ने इसे घटिया करार देते हुए कहा कि ये कोई मेंटल इशू है। क्या हो अगर बच्चे इसे देख घर पर करने लगे?

बता दें कि इंटरनेट आज के जमाने में हर यूजर पर एक गहरा प्रभाव छोड़ता है। कोई अजीब ट्रेंड यहाँ शुरू होता है कि लोग उसी पर वीडियो बनाने लगते हैं। इस समय कोरोना संक्रमण बुरी तरह फैला है। अगर कोई भी यूजर ऐसे घिनौने मजाक करने की सोचता है तो सोचिए दूसरे की सेहत से कितना बड़ा खिलवाड़ होगा।

पिछले वर्ष भी ऐसे मामले उजागर हुए थे। कोरोना चैलेंज के नाम पर युवक टॉयलेट सीट चाट रहा था। कुछ दिन बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित हो गया है। ऐसे ही एक अन्य टिकटॉक स्टार ने फ्लाइट में टॉयलेट सीट को चाटा था और खुशी से विक्ट्री साइन बनाती भी दिखी थी।।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हाई कोर्ट में नकाब से चेहरा ढककर आई मुस्लिम महिला वकील, जज ने हटाने को कहा तो बोली- ये मेरा मौलिक अधिकार: जानिए फिर...

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट ने बहस के दौरान चेहरा दिखाने से इनकार करने वाली महिला वकील सैयद ऐनैन कादरी की बात नहीं सुनी।

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।
- विज्ञापन -