उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के विंध्याचल परिक्षेत्र के डीआईजी कार्यालय पर शुक्रवार (सितंबर 3, 2021) को पहुँचे एक युवक ने ऐसा दावा किया जिसके बाद वहाँ मौजूद अधिकारी और कर्मी चौंक गए। उसने कहा, “मैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का दामाद हूँ, मुझे जेड प्लस सुरक्षा चाहिए।” डीआईजी कार्यालय पर पहुँच कर सुरक्षा की माँग करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
खुद को अंबानी परिवार का दामाद बताने वाले युवक डा. रविश्याम द्विवेदी ने बताया कि बताया कि मुकेश अंबानी की बेटियों से उसका विवाह तय हुआ है। वह मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्यों का नाम लेते हुए अपना रिश्ता बताने लगा। बताया कि 2017 में उसके भाइयों ने उसके ऊपर हमला किया था। उनसे जान का खतरा है। इसलिए सुरक्षा की माँग कर रहा है।
रविश्याम द्विवेदी ने बताया कि पहले भी वह डीआईजी, कमिश्नर डीएम, एसपी आदि अधिकारियों से शिकायत कर चुका है। कई अधिकारी उससे मिलने मुंबई भी पहुँचे थे। डीआईजी कार्यालय पर जब लोगों ने उससे मुकेश अंबानी से मोबाइल पर बात करने की बात कही तो उसने कहा कि उसे खतरा है। इसलिए पीएम, सीएम ने उसे फोन सिर्फ इमरजेंसी सेवा में चालू करने के लिए कहा है।
उसने यहाँ तक बोला कि जिस कार्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक बैठे हुए हैं वो कार्यालय भी उसने ही बनवाया है। इस पर सभी भौंचक्के रह गए। उसके बाद व्यक्ति से पूछा गया कि उसकी शादी मुकेश अंबानी की बेटियों से कैसे और कहाँ लगी तो उसने बताया कि मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर में उसकी शादी की बात हुई थी और कुछ ही समय बाद उसकी शादी उनकी बेटियों से हो जाएगी। बाद में पता चला कि व्यक्ति आंशिक तौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त है और जनपद के ही खैरा गाँव का रहने वाला है। आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह के अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं।