Sunday, December 22, 2024
Homeव्हाट दी फ*पति बोला - 'दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा', पत्नी चाकू लेकर...

पति बोला – ‘दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा’, पत्नी चाकू लेकर पीछे पड़ गई, जान बचा सड़क पर भाग रहा आदमी – Viral Video

"बीवी ने मजाक में पूछ दिया कि मुझे कितना प्यार करते हो? मैंने बोल दिया कि 'दिल चीर कर देख तेरा ही नाम होगा'। इसके बाद से वह चाकू लेकर पीछे पड़ी है। वह दिल चीरकर देखना चाहती है कि मैं उससे कितना प्यार करता हूँ। मुझे बचा लीजिए दोस्तों।"

नब्बे के दशक में आई फिल्म ‘रंग’ का गीत ‘दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा’ कभी आशिकों का कलमा होता था। अपनी मोहब्बत को प्रदर्शित करने के लिए अक्सर लड़के लड़कियों को देखकर यह गीत गाया करते थे। एक शादीशुदा व्यक्ति जब यह गीत गाए और वो भी अपनी पत्नी के लिए तो उसे पत्नी की ओर से तारीफ उम्मीद होती है।

लेकिन, आगरा के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के लिए ‘दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा’ गाना इतना महँगा पड़ गया कि उसके जान के लाले पड़ गए। पति अपनी जान बचाता सड़कों पर भागता फिर रहा है। उसकी बीवी चाकू लेकर उसके पीछे पड़ी है और उसका दिल चीर कर देखना चाहती है कि वास्तव में वह उससे कितना प्यार करता है।

दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक आदमी हाइवे पर लगातार भागा जा रहा है। आदमी की दाढ़ी बढ़ी हुई है और भागने के कारण वह हाँफ रहा है। हाँफते हुए ही वह अपनी व्यथा सुना रहा है और लोगों से अपील कर रहा है कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए।

भागता हुआ व्यक्ति कह रहा है कि वह अपनी बीवी के डर से आगरा से भागते हुए आ रहा है और पत्नी उसका पीछा कर रही है। वह लोगों से बचाने की भी अपील कर रहा है। पत्नी से बचने के लिए भाग रहा पति कौन है, अभी इसका पता नहीं चल सका है। 

विकास पांडेय नाम के व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर 57 सेकेंड का यह वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक दाढ़ी वाला व्यक्ति हाईवे पर भागता दिख रहा है। वह व्यक्ति कह रहा है, “मुझे बचा लीजिए दोस्तों। मेरी बीवी मेरे पीछे पड़ी है। मेरी जान के लाले पड़े हुए हैं। मैं भाग आया हूँ आगरा से बाहर। हाईवे पर भाग रहा हूँ दोस्तों।”

वायरल वीडियो में वह व्यक्ति आगे बताता है, “मेरी बीवी मेरे पीछे पड़ी है। कल घर पर ऐसे ही बैठे हुए थे। मेरी बीवी ने मजाक में पूछ दिया कि मुझे कितना प्यार करते हो? मैं समझ नहीं पाया। मैंने बोल दिया कि ‘दिल चीर कर देख तेरा ही नाम होगा’। इसके बाद से वह चाकू लेकर पीछे पड़ी है। वह दिल चीरकर देखना चाहती है कि मैं उससे कितना प्यार करता हूँ। मुझे बचा लीजिए दोस्तों।” 

पत्नी से बचकर भाग रहे इस पति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देखने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। लोग इस वीडियो को देखकर मुस्कुरा रहे हैं और लाइक व शेयर भी कर हैं।

कुछ लोगों का कहना है कि यह फनी वीडियो है। इसे एक स्थान पर खड़े होकर ही कॉमेडी के लिए बनाया गया है। जबकि कुछ लोग वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के चेहरे के भाव देखकर उसके पीड़ित होने का अंदाजा लगा रहे हैं।

अभी तक वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस तक भी वीडियो पहुँचा है। आगरा पुलिस का कहना है कि भाग रहा व्यक्ति आगरा का नाम ले रहा है। मगर, वह वीडियो और व्यक्ति कहाँ का है? अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो के आधार पर जानकारी कराई जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -